13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार फर्जी पेंशनधारियों पर दर्ज होगी एफआइआर

सामाजिक सुरक्षा. प्रधान सचिव के आदेश पर प्रशासन सख्त मोतिहारी : सामाजिक सुरक्षा योजना के फर्जी पेंशनधारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गयी है और विभागीय आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.जिले में करीब 50 हजार फर्जी पेंशनधारी पाये जाने के संकेत मिलने […]

सामाजिक सुरक्षा. प्रधान सचिव के आदेश पर प्रशासन सख्त

मोतिहारी : सामाजिक सुरक्षा योजना के फर्जी पेंशनधारियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी गयी है और विभागीय आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है.जिले में करीब 50 हजार फर्जी पेंशनधारी पाये जाने के संकेत मिलने के बाद अधिकारियों के कान खड़े हो गये हैं. इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों,नप के कार्यपालक पदाधिकारियों को आवश्यक हिदायतें दे दी गयी हैं और विभागीय आदेश से अवगत कराते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
जानकारी देते हुए सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विवेक सिंह ने गुरुवार को बताया कि समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव वन्दना किनी के आदेश के आलोक में अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंप दी गयी है और निर्धारित समय सीमा के अन्दर जांच कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है.सभी प्रखण्डों के पंचायतों व नगर परिषदों,नगर पंचायतों के वार्डो में पेंशन योजना की गहनता से जांच की जा रही है.
जिले में 2.50 लाख हैं पेंशनधारी : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत जिले में करीब दो लाख 50 हजार पेंशनधारी हैं.इन का भुगतान कई वर्षों से होता रहा है.इसमें से करीब 50 हजार फर्जी होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है और प्रधान सचिव के आदेश के बाद संबंधित कई अधिकारियों व कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गयी है.
डीबीटी के माध्यम से किये गये भुगतान में भी हुए खुलासे : पीएफएमएस के सत्यापन के बाद पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया है.भुगतान के दौरान पाया गया है कि कतिपय पेंशनधारियों द्वारा फर्जी तरीके से पेंशन प्राप्त किया जा रहा था.पेंशन योजना के लिए निर्धारित अर्हता एवं योग्यता नहीं होने के बावजूद कई पेंशनधारी पेंशन का लाभ ले रहे थे.कई पेंशनधारियों का मल्टीपल बैंक खाता भी मिले हैं.
पेंशनधारियों को हर हाल में देना होगा आधार कार्ड : पेंशन योजना का लाभ लेने वाले पेंशनधारियों को हर हाल में आधार से लिंक्ड होना पड़ेगा.कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी और आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं होने वाले की राशि रोक दी गयी है.सहायक निदेशक श्री सिंह ने बताया कि इसके लिए हर स्तर से कार्रवाई की जा रही है और अधिकारियों को सरकार के आदेश से अवगत करा दिया गया है.
बैंक खातों के संकलन के दौरान फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
जिलाधिकारी को भेजे पत्र में प्रधान सचिव ने बताया है कि पेंशनधारियों के बैंक खातों के संकलन के दौरान फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ है.संकलन के दौरान कई व्यक्तियों के अनेक खाते होने,फर्जी खाता खोले जाने,व पंचायत सचिवों के बैंक खाते भी ई लाभार्थी(E,labharthi) पर अपलोड किये जा रहे हैं.जिससे 50 से 60 हजार पेंशनधारियों की संख्या में कमी आई है.पीएफएमएस का भी सत्यापन हुआ है जहां पूरी तरह से फर्जीवाड़ा होने का खुलासा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें