14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी केंद्रीय मंत्री अनिल माधवदवे के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 60 वर्षीय अनिल माधव दवे […]

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिल माधव दवे के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी केंद्रीय मंत्री अनिल माधवदवे के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. 60 वर्षीय अनिल माधव दवे को आज सुबह दिल्ली स्थित अपने घर में बेचैनी की शिकायत होने पर उन्हें एम्स ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया.

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नीतीश ने अपने शोक संदेश में कहा कि अनिल माधव दवे एक प्रख्यात राजनेता, राज्यसभा सांसद एवं समाजसेवी थे. उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

केंद्रीय मंत्री के निधन पर लालू प्रसाद ने जताया शोक
वहीं, केंद्रीय मंत्री के निधन पर राजद सुप्रीमोलालूप्रसादने अपने शोक संदेश में कहा कि वे सुयोग्य राजनेता के साथ व्यवहारिक समाजिक कार्यकर्ता थे. उनके निधन से सामाजिक जगत को गहरा आघात पहुंचा है. ईश्वर उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करे. उनके परिजनों को दुख सहन की शक्ति दे.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वन एवम पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव जी के असामयिक निधन पर गहरा शोक एवं दुख व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिय प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें