Advertisement
झाविमो का चक्का जाम आज
गिरिडीह : आठ सूत्री मांगों को लेकर झाविमो ने 18 मई को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को झाविमो नेताओं ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया और तैयारी का जायजा लिया. इस संबंध में झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश साव ने बताया कि भाजपा सरकार तानाशाह हो […]
गिरिडीह : आठ सूत्री मांगों को लेकर झाविमो ने 18 मई को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर बुधवार को झाविमो नेताओं ने विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया और तैयारी का जायजा लिया. इस संबंध में झाविमो के केंद्रीय सचिव सुरेश साव ने बताया कि भाजपा सरकार तानाशाह हो गयी है. गरीब-गुरबों व किसानों की जमीन को छीन कर कॉरपोरेट घरानों को जमीन उपलब्ध करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि गोड्डा में अडाणी ग्रुप को पावर प्लॉंट हेतू जमीन उपलब्ध कराने के लिए सरकार किसानों की जमीन को हड़प रही है.
कहा कि झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने जब इस मामले में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की कोशिश की तो सरकार द्वारा उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ झाविमो ने प्रदेश स्तर पर चक्का जाम करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि चक्का जाम से आवश्यक सेवाएं, विवाह-शादी, स्कूली वाहन, एम्बुलेंस सेवाएं आदि को मुक्त रखा गया है. बाजार को भी बंद नहीं कराया जायेगा. श्री साव ने कहा कि चक्का जाम को लेकर पार्टी की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement