सबसे साफ स्टेशनों में विशाखापत्तनम का स्टेशन पहले स्थान पर है. वहीं दूसरी ओर ए-1 कैटेगरी के सबसे गंदे स्टेशनों में दरभंगा का स्टेशन सबसे नीचे की श्रेणी में है. सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे नंबर पर अंबाला कैंट स्टेशन है.
वहीं सबसे साफ स्टेशनों में दूसरे नंबर पर सिकंदराबाद और तीसरे पर जम्मू तवी स्टेशन है. दिल्ली का आनंद विहार पांचवें नंबर पर है. वहीं सीकेपी मंडल में भी टाटानगर राउरकेला से भी पिछड़ गया है. मंडल में राउरकेला को जहां पहला स्थान मिला है, वहीं टाटानगर को दूसरा और झारसुगुडा को तीसरा स्थान मिला है. इसके अलावा झारखंड में टाटानगर का स्थान छठा है. राज्य में पहला स्थान जसीडीह को मिला है, इसके बाद कोडरमा, मधुपुर, बोकारो स्टील सिटी और रांची का नंबर आता है. स्वच्छता सर्वे के लिए लोगों के फीडबैक के साथ पार्किंग की सफाई, टॉयलेट की सफाई के आधार पर रिपोर्ट बनाया गया है.