Advertisement
नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने जारी किया निर्देश, सभी घाटों से बालू उठाव पर 10 से रोक
जमशेदपुर: नदियों से लगातार छेड़छाड़ पर गंभीर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. एनजीटी ने जिले में सभी नदी घाट से बालू का उठाव करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस आदेश के आलोक में खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बालू घाट संचालकों को नोटिस दिया है कि […]
जमशेदपुर: नदियों से लगातार छेड़छाड़ पर गंभीर नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) ने कड़े निर्देश जारी किये हैं. एनजीटी ने जिले में सभी नदी घाट से बालू का उठाव करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इस आदेश के आलोक में खनन पदाधिकारी वेंकटेश कुमार ने बालू घाट संचालकों को नोटिस दिया है कि 10 जून से 15 अक्तूबर तक नदी घाट से किसी तरह का बालू उठाव नहीं किया जाये. आदेश का उल्लंघन किये जाने पर बालू घाट बंदोबस्ती को रद्द करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
नदी के बहाव को रोकने पर कार्रवाई. एनजीटी ने माना है कि मानसून के दौरान नदियों में पानी का बहाव होता है. नदियों के बहाव को प्रभावित करते हुए लोग बालू का उठाव करते है, जो पूरी तरह से गलत है. यह नदी के बहाव को रोकने का प्रयास है जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए. पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचे, इस तर्क पर यह कार्रवाई की गयी है.
इन बालू घाटों की बंदोबस्ती टली
1. आदिवासी वेलफेयर सोसायटी, धालभूमगढ़, गोगलो
2. आदिवासी वेलफेयर सोसायटी, जमशेदपुर के मनपीटा, लुपुंगडीह, हुड़लुंग
3. आनंद महतो, चाकुलिया, चंदनपुर
4. दिनेश इंटरप्राइजेज, धालभूमगढ़, हरिणडुंगरी, बागुला, जूनबनी
5. निर्मल कुमार दुबे, बहरागोड़ा, बामडोल, कुलियांक
6. राजेश कुमार, आदित्यपुर, बहरागोड़ा नागुरसाई
7. पीएस इंटरप्राइजेज, मुसाबनी, तिलाबनी, बरहनिया
8. आनंद महतो, बिरसानगर, धालभूमगढ़, नलदोहा
9. निर्मल कुमार दुबे, बहरागोड़ा, बनकाटा
10. राकेश कुमार, मुसाबनी, बेनाशोल
11. भारत भूषण अग्रवाल, चाकुलिया, धालभूमगढ़
12. त्रिवेणी इंजीकॉन प्राइवेट लिमिटेड, मुसाबनी, स्वासपुर
13. कान्हू सामंत, बहरागोड़ा, कैमा
14. जुगसलाई के व्यापार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement