जनकपुर मंदिर में रचायी शादी, चार वर्ष तक करता रहा यौन शोषण
Advertisement
प्रेमिका को धोखा देकर दूसरी शादी की तैयारी
जनकपुर मंदिर में रचायी शादी, चार वर्ष तक करता रहा यौन शोषण सीतामढ़ी : प्रेमी ने पहले जाल में फंसाया, शादी की बात कर चार वर्षों से करता रहा यौन शोषण, जनकपुर में शादी भी रचायी और अब दूसरी शादी की कर रहा तैयारी. सुरसंड की एक युवती के साथ यह वाकया हुआ है. पीड़ित […]
सीतामढ़ी : प्रेमी ने पहले जाल में फंसाया, शादी की बात कर चार वर्षों से करता रहा यौन शोषण, जनकपुर में शादी भी रचायी और अब दूसरी शादी की कर रहा तैयारी. सुरसंड की एक युवती के साथ यह वाकया हुआ है.
पीड़ित लड़की न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. बुधवार को उसने महिला थाने में आवेदन देकर प्रेमी आनंद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती का कहना है कि जिस प्रेमी से शादी रचा कर पति माना, अब वह घरवालों के मेल में आकर 19 मई को दूसरी शादी रचाने की तैयारी कर रहा है. युवती का आरोप है कि उसके ग्रामीण आनंद कुमार उससे प्रेम करने लगा. उसके साथ शादी की बात कह कर पिछले चार वर्षों से यौनाचार करता रहा. दो बार उसका गर्भपात भी करा चुका है. पिछले वर्ष 20 जुलाई 2016 को जनकपुर धाम मंदिर में उससे शादी की और कहा कि यह बात किसी को नहीं बताना, मैं अपने परिवार वालों को समझा-बुझा कर एवं शादी करने की बात कह कर विधि पूर्वक समाज के सामने शादी करूंगा और साथ रखूंगा.
इसी बात का आश्वासन देते हुए उससे लगातार यौन संबंध बनाता रहा. उसके बातों में आकर पीड़िता कोई विरोध नहीं कर सकी. इधर पता चला कि आनंद 19 मई को दूसरी लड़की से शादी कर रहा है, वह आनंद के घर पहुंची. वहां उसके परिवार वालों को आपबीती सुनायी, जिस पर उक्त लोग भड़क गये और गाली-गलौज कर जान मारने की बात करते हुए भगा दिया. जिस प्रेमी पर उसने भरोसा किया अब वह धोखा देकर उसे भटकने पर मजबूर कर दिया है.
— क्या कहती है थानाध्यक्ष
महिला थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी ने बताया कि पीड़ित लड़की के आवेदन पर प्राथमिकी कांड संख्या-20/2017 दर्ज कर ली गयी है. मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. पीड़ित लड़की को न्याय मिलेगा. आरोपित को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement