बोकारो : चास नगर निगम बोर्ड में आज जमकर हंगामा हुआ. बोर्ड में स्वच्छ भारत अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही कई मद्दों पर आज बोर्ड की बैठक थी. बोर्ड में पार्षद नरेश प्रसाद के नेतृत्व में लोग पानी की किल्लत को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे. अपने सिर में मटका लेकर लोगनिगमबोर्ड पहुंचे और् पानी को लेकर हो रही समस्या की जानकारी दी.
निगम में बैठक चल रही थी तभी लोग मटका लेकर अंदर जाने लगे. इस विरोध-प्रदर्शन के पीछे पानी की गंभीर समस्याको मुख्य वजहबताया जा रहा है. कई वार्ड पार्षदों का समर्थन इस विरोध प्रदर्शन को हासिल था. महिलाओं ने इस प्रदर्शन में ज्यााद हिस्सा लिया. निगम में घुसकर सबने अपनी बात रखी. मटका के साथ बैनर भी हाथ में रखकर विरोध हुआ. प्राप्त जानकारी केअनुसार निगम कार्यालय में कई जगहों पर मटके फोड़े गये.