14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती महिलाओं का रखें विशेष ख्याल : डॉ दीपावली

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मिश्रित भवन में मंगलवार को मेटरनल हेल्थ पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ दीपावली सिन्हा, यूनिसेफ को-ऑर्डिनेटर शुभ्रा सिंह, सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, आरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू ने किया. डॉ सिन्हा ने कहा कि निबंधित गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखें. उनके समक्ष आने […]

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के मिश्रित भवन में मंगलवार को मेटरनल हेल्थ पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ दीपावली सिन्हा, यूनिसेफ को-ऑर्डिनेटर शुभ्रा सिंह, सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, आरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू ने किया. डॉ सिन्हा ने कहा कि निबंधित गर्भवती महिलाओं का विशेष ख्याल रखें. उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को गौर से समझें और तत्काल निदान का प्रयास करें. दिक्कत होने पर हायर सेंटर भेज दें. याद रखें कि गर्भवती के स्वास्थ्य की विशेष देखभाल हमारी जिम्मेवारी है.

किसी भी स्थिति में गर्भवती की मौत हो जाती है तो उसे छुपाने का प्रयास नहीं करें. सरकार द्वारा जारी फाॅरमेट में मौत की सही-सही वजह भरे. अन्य जानकारी को सही दें. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा कि निबंधन के बाद गर्भवती को विशेष सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही है. यह सुविधा किसी भी हाल में गर्भवती को मिले, इसका ध्यान एमओ आइसी को रखना होगा. किसी भी हाल में गर्भवती को परेशानी न हो. यूनिसेफ को-ऑर्डिनेटर ने गर्भवती की विशेष देखभाल की जानकारी दी.

साथ ही दिक्कत होने की स्थिति में एमओ आइसी को पहल करने की बात कही. आरसीएच ने मेटरनल हेल्थ की स्थिति पर चर्चा की. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रवि शंकर, जिला लेखा पदाधिकारी अमित कुमार, जिला सहिया समन्वयक मनीष कुमार सहित विभिन्न अस्पतालों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें