पटना : बिहार सरकार के प्रशासनिक महकमे द्वारा निर्माण क्षेत्र के इंजीनियरों और ठेकेदारों से दिया गया भरोसा अब टूट रहा है. जी हां, कुछ इसी तरह की घटना मुजफ्फरपुर में एक निर्माण कंपनी के दो इंजीनियरों के सामने आयी है. अपराधियों की धमकी से डरकर इंजीनियर बिहार छोड़कर भाग गये हैं. अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक मामला मुज्फ्फरपुर जिले का है, जहा एनएचपीसी के प्रोजेक्ट कैंप में तैनात दो इंजीनियर लगातार मिल रही धमकियों से डरकर भाग गये हैं. अखबार के मुताबिक एनएचपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रदीप जौहर के हवाले से यह बताया कि दोनों अभियंताओं ने विभाग और अपने मुख्यालय को इसबाबत अवगत कराया है और चले गये हैं. यह दोनों अभियंता एनएचपीसी के राहुल नगर कैंप ऑफिस में तैनात थे.
अखबार की मानें तो दोनों अभियंताओं का विवाद एक स्थानीय ठेकेदार से हो गया था. भुगतान को लेकर हुए इस विवाद में दोनों इंजीनियरों को यह धमकी दी गयी थी कि बिहार छोड़ दो वरना तुम्हें जान से मार दिया जायेगा. उसके बाद से अभियंता काफी डरे हुए थे. मामला सामने आने के बाद कार्यकारी निदेशक ने मुजफ्फरपुर के आयुक्त आर के खंडेलवार और आईजी सुनील कुमार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी है. एनएचपीसी ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. एनएचपीसी हाइड्रो पावर जेनरेशन कंपनी है और उत्तर बिहार के कई जिलों में सड़क निर्माण का काम कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें-
डीजे पर बजाया अश्लील गाना तो दौड़ा-दौड़ा कर पीटा