22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयडा के सात प्रस्ताव को मंजूरी

आदित्यपुर. रांची में जियाडा बोर्ड के चेयरमैन सह मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में 22 अप्रैल को हुई निदेशक मंडल की दूसरी बैठक में प्रस्तुत आयडा के सात प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है. आयडा सचिव श्री केशरी ने बताया कि इन प्रस्तावों में आइटी की जमीन से 6 एकड़ जमीन पर […]

आदित्यपुर. रांची में जियाडा बोर्ड के चेयरमैन सह मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में 22 अप्रैल को हुई निदेशक मंडल की दूसरी बैठक में प्रस्तुत आयडा के सात प्रस्तावों को बोर्ड द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है.

आयडा सचिव श्री केशरी ने बताया कि इन प्रस्तावों में आइटी की जमीन से 6 एकड़ जमीन पर मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनवाने, बीएसएनएल व जुस्को द्वारा टावर लगाने व ऑप्टिकल फाइबर केबुल लगाने, फेज तीन व आठ में 18.71 एकड़ जमीन पर आधारभूत संरचना का निर्माण कराने, रेलवे ओवर ब्रिज का पीसीसी पहुंच पथ बनवाने, फेज सात के पास स्थित इएमसी की 82.49 एकड़ जमीन में 33.61 एकड़ जमीन आधारभूत संरचना के विकास के लिए एसपीवी को सौंपने तथा सातवें फेज के पास 50.61 जमीन पर उद्योगों के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के प्रस्ताव शामिल थे.

मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह कल
उद्योग, खनन व भूतत्व विभाग झारखंड सरकार द्वारा 18 मई को खेलगांव आवास परिसर के पास होटवार (रांची) में मोमेंटम झारखंड शिलान्यास समारोह का आयोजन किया जायेगा. पूर्वाह्न 11.30 बजे से होने वाले उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएम रघुवर दास करेंगे. यह जानकारी आयडा के सचिव हरि कुमार केशरी ने दी.
सिंगलविंडो पर कार्यशाला 23 को
आयडा की ओर से 23 मई को आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सभागार में सिंगलविंडो सिस्टम पर पूर्वाह्न 11 बजे कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से सिंगलविंडो सिस्टम को बढ़ावा दिया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिला इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रबंधक, कर्मचारी, तकनीकी अधिकारी, डीआइसी के जीएम, श्रम विभाग, प्रदूषण विभाग व बिजली विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें