20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक

पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस के खिलाफ एक सर्कुलर जारी किया है. इसके अनुसार पत्रकारों के अस्पताल कैंपस में बगैर अनुमति प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है. अस्पताल अधीक्षक के सर्कुलर को बर्दवान सूचना व संस्कृति विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी िकया है. इसे पढ़कर जिले के […]

पानागढ़ : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस के खिलाफ एक सर्कुलर जारी किया है. इसके अनुसार पत्रकारों के अस्पताल कैंपस में बगैर अनुमति प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.
अस्पताल अधीक्षक के सर्कुलर को बर्दवान सूचना व संस्कृति विभाग ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी िकया है. इसे पढ़कर जिले के मीडियाकर्मियों में आक्रोश है. प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रहार करने वाले फरमान के खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी है. सर्कुलर के तहत अस्पताल परिसर में बिना अनुमति के कोई भी फोटोग्राफर अथवा मीडिया कर्मी प्रवेश नहीं कर सकता. संबंधित विभाग की अनुमति के बाद ही अस्पताल परिसर में प्रवेश माना जायेगा. सूचना व संस्कृति विभाग द्वारा अनुमोदित परिचय पत्र वाले ही संवाददाता प्रवेश कर पायेंगे.
वह भी विभाग के अनुमति के बाद. अस्पताल प्रबंधन की अनुमति के बगैर अस्पताल के किसी भी वार्ड अथवा ओटी में मीडिया कर्मियों का प्रवेश निषेध होगा. तीन विषयों को लेकर अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी सर्कुलर के बाद मीडिया कर्मियों में आक्रोश है. सर्कुलर के माध्यम से प्रेस के अधिकारों पर हस्तक्षेप किये जाने को लेकर फिलहाल प्रशासन भी चुप्पी साधे हुये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें