10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी की मांग को लेकर किया पथावरोध

रानीगंज : रानीगंज के गिरजापाड़ा से लेकर रानीसर मोड़ तक जाने वाली बाइपास सड़क की मरम्मत तथा िबजली आपूर्ति के िलये एगरा ग्राम पंचायत स्थित जोड़ा बटतला के पास ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक बाइपास रास्ते को अवरोध कर िदया. प्रदर्शनकारी नारायण बाउरी ने बताया कि सात िदनों से क्षेत्र में िवद्युत नहीं रहने […]

रानीगंज : रानीगंज के गिरजापाड़ा से लेकर रानीसर मोड़ तक जाने वाली बाइपास सड़क की मरम्मत तथा िबजली आपूर्ति के िलये एगरा ग्राम पंचायत स्थित जोड़ा बटतला के पास ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक बाइपास रास्ते को अवरोध कर िदया. प्रदर्शनकारी नारायण बाउरी ने बताया कि सात िदनों से क्षेत्र में िवद्युत नहीं रहने के कारण लोगों को इस भीषण गरमी में काफी कष्ट उठाना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. दूसरी ओर, बदहाल रास्ते की मरम्मत नहीं होने से लोगों के िलये चार पहिया, दो पहिया तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया है.
अगर िबजली की व्यवस्था शीघ्र नहीं की गयी तो बड़ा आंदोलन िकया जायेगा. खबर पाकर रानीगंज पुलिस मौके पर पहुंची एवं प्रदर्शनकारियों को शीघ्र िबजली की व्यवस्था िकये जाने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि अड्डा चेयरमैन ने जानकारी दी थी िक बाइपास की मरम्मत के िलये नौ करोड़ की रािश मंजूर हुयी है. लेिकन अाज कर मरम्मत नहीं हुयी जबकि इससे रोजाना हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें