21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा महिला प्रतिनिधि मंडल पहुंचा पीड़िता के घर

कैथी ग्राम में महिला से हुए दुष्कर्म की कोशिश का मामला जामुड़िया. जामुड़िया बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर दो के कैथी ग्राम में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वालों को कड़ी दिलाने की मांग पर मंगलवार को भाजपा महिला मोरचा का प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के घर पहुंचकर कुशलक्षेम पूछा एवं आरोपियों को सजा दिलाने […]

कैथी ग्राम में महिला से हुए दुष्कर्म की कोशिश का मामला
जामुड़िया. जामुड़िया बोरो अंतर्गत वार्ड नंबर दो के कैथी ग्राम में महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वालों को कड़ी दिलाने की मांग पर मंगलवार को भाजपा महिला मोरचा का प्रतिनिधि मंडल पीड़िता के घर पहुंचकर कुशलक्षेम पूछा एवं आरोपियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया.
तत्पश्चात जामुड़िया थाना पहुंचकर थाना प्रभारी पार्थ घोष से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जनता महिला मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पर्यवेक्षक प्रियंका टिबड़ेवाल, जिला अध्यक्ष रेखा भट्टाचार्य, उपाध्यक्ष प्रियदास, मुन्नी सिंह एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, राजू बावरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे. प्रियंका टिबड़ेवाल ने बताया कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद महिलाएं स्वयं को असुरिक्षत महसूस कर रही हैं. कैथी ग्राम में महिला के साथ र्दुव्‍यवहार के आरोपियों को कड़ी सजा देने के बजाय पुलिस मामले को दबाने की चेष्टा कर रही है. पुलिस पर केस को रफा-दफा करने के लिये राजनीतिक दबाव डाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व जामुड़िया बाइपास में माध्यमिक परीक्षार्थी ट्विंकल साव की बलात्कार कर नृशंस हत्या कर उसके शव को परित्यक्त खदान में फेंक दिया गया था. आरोपी का चार्जशीद भेज देने की बात कही जा रही है लेकिन वे खुलेआम घूम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें