भुक्तभोगी ने घटना की शिकायत भूली ओपी में दर्ज करायी है. सैयद मोजकर ने बताया की बीती रात घर के सभी लोग सो रहे थे. रात करीब साढ़े 11 बजे चोर सीढ़ी के दरवाजे के रास्ते घर में चोर घुसे थे. साढ़े तीन बजे कुछ आहट सुनकर जब उनकी आंख खुली तो देखा की एक चोर उनके घर की ट्रॉली बैग लेकर निकल रहा था.
यह देख वह चोर को पकड़ने दौड़े लेकिन चोर भागने में सफल हो गया. पता चला कि घर में रखे सभी सदस्यों के कमरे से उनके मोबाइल गायब थे और अलमारी में रखे नकद भी नहीं थे. वहीं दूसरी चोरी मो. आशिक अंसारी के यहां हुई. यहां से चोरों ने दो चांदी के हार, चांदी का झुमका, एक सोने की अंगूठी और पांच सौ नकद चुरा लिये. दोनों भुक्तभोगी ने भूली ओपी में लिखित शिकायत की है. इसके बाद भूली ओपी प्रभारी अरविंद कुमार घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की.