मोतिहारी : डुमरियाघाट थाने के पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार से लेकर सभी पदाधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है. उन पर शराबबंदी अभियान में दिलचस्पी नहीं लेने व लापरवाही बरतने का आरोप लगा है.
चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी जितेंद्र राणा ने मंगलवार को थानाध्यक्ष के साथ-साथ जमादार विनय कुमार पांडेय, रामप्रवेश सिंह व शिवकुमार साह को लाइन हाजिर कर दिया. गोपालगंज से शराब की बड़ी खेप आने की शिकायत पर एसपी ने 24 घंटे वाहन जांच के लिए डुमरियाघाट पुल पर पुलिस जवानों को प्रतिनियुक्त किया, पर पुलिस जवानों को थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का सहयोग नहीं मिल रहा था. एसपी ने चकिया डीएसपी से जांच करायी, तो थाना के पदाधिकारियों की लापरवाही सामने आयी.
जांच रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष सहित सारे पदाधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया. इससे पहले जिले में शराबबंदी में लापरवाही को लेकर इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं हुई थी. एसपी ने बताया कि शराबबंदी में दिलचस्पी नहीं लेने वाले पुलिस पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा.
प्रत्येक थाने की समीक्षा की जा रही है. जिनकी लापरवाही सामने आयी तो उन पर कार्रवाई तय है. काम करना है तो पूरी इमानदारी के साथ, वरना लापरवाह पदाधिकारियों को थाना में नहीं रखा जायेगा. उनकी जगह पुलिस लाइन में होगी. विदित हो की महज एक दिन पहले ही पटना के जक्कनपुर थाने के सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था