नवगछिया : परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी परबत्ता पीडब्ल्यूडी सड़क पर खगड़ा गांव स्थित आधूनिक शांती निकेतन के समीप मंगलवार तड़के करीब चार बजे एक पिकअप वैन सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. गाड़ी पर अदरख लदा था, जो गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में गाड़ी के चालक व खलासी बाल-बाल बच गये.
उन्हें हल्की चोटें आयी हैं. मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने परबत्ता थाना को सूचना दी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन से बाहर निकलवाया. पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली और गाड़ी के मालिक को सूचना दी. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी कहलगांव के किशोर साहनी की है. चालक एकचारी का परशुराम मंडल है. सिलीगुड़ी से गाड़ी पर अदरक लादकर भागलपुर मंडी लाया जा रहा था.