10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों मकान हुए ध्वस्त बिजली का टावर गिरा

आंधी-बारिश. मुंगेर व आसपास रात भर बिजली रही गुल मुंगेर/बरियारपुर : सोमवार की देर शाम तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बरियारपुर में विद्युत टावर गिरने से जहां मुंगेर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में रात भर बिजली गायब रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की शाम तक भी बिजली […]

आंधी-बारिश. मुंगेर व आसपास रात भर बिजली रही गुल

मुंगेर/बरियारपुर : सोमवार की देर शाम तेज आंधी व बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. बरियारपुर में विद्युत टावर गिरने से जहां मुंगेर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में रात भर बिजली गायब रही. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार की शाम तक भी बिजली बहाल नहीं हो पायी. खड़गपुर अनुमंडल मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में पिछले 20 घंटे से अंधेरा कायम है. इधर दर्जनों खपरैल व फूस के घर आंधी से ध्वस्त हो गये.
तेज आंधी व ओलावृष्टि से ईटहरी गांव के अंतीराम टोला, इंग्लिस टोला, पैरूमंडल टोला, चमनगढ, कल्याण टोला व कल्याण टोला पंचायत के शकहरा टोला, मुसहरी टोला, काला टोला, रतनपुर पंचायत के रतनपुर गांव, चिड़ैयाबाद, अखड़ा टोला में खपरैल व टीन के कई घर जहां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कई घरों पर पेड़ गिर जाने के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गये. विजयनगर निवासी बाबुलाल शर्मा के घर पर पेड़ गिर गया. जिससे उसका मकान के साथ ही घर में रखे समान चूर-चूर हो गया.
वहीं अंतीराम टोला निवासी मनोज मंडल के गाय पर बड़ा से पेड़ की टहनी गिरने से उसकी रीढ की हड्डी टूट गयी. चमनगढ निवासी नंदलाल पासवान का घर भी पूरी तरह ध्वस्त हो गया. घर के समीप बंधे चार बकरियों पर दीवार गिर गयी. जिससे बकरी घायल हो गयी. शकहरा निवासी तेजनारायण के सिर पर दिवाल गिरने पर सर फूट गया. इसके अतिरिक्त दर्जनों लोगों के घर उजड़ गये और दर्जनो लोग जख्मी हुए हैं. इतना ही नहीं रतनपुर जाने वाली सड़क व ईटहरी गांव में जाने वाली सड़क पर बड़े-बड़े पेड़ गिर जाने से सड़क पर आवागमन प्रभावित हो गया. ईटहरी व कल्याण टोला व रतनपुर पंचायतों से गुजरने वाली उच्च क्षमता की 33 व 11 हजार की हाई वोल्टेज तार कल्याण टोला के समीप आपस मे सट गयी. जगह-जगह पोल के गिरने से 11 व 440 का तार जमीन पर आ गया. कहलगांव से सफियाबाद ग्रिड को जोड़ने वाली 1 लाख 33 हजार का हाई वोल्टेज तार का टावर भी तेज आंधी की चपेट मे आने से पैरूमंडल टोला के समीप धराशायी हो गया. बिजली का तार भी एनएच 80 पर गिरने से लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. चमनगढ गांव में लगे ट्रांसफॉर्मर भी तेज आंधी में गिर कर सड़क पर आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें