मुंबई : निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही चारों ओर इसकी धूम मची है. फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में सभी कलाकारों के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
पूरी दुनिया में फिल्म को काफी सराहा जा रहा है, लेकिन सिंगापुर में बाहुबली 2 को काफी सीमित दर्शक मिले हैं. इसकी वजह यह है कि सिंगापुर के सेंसर बोर्ड ने बाहुबली 2 को NC16 सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म को 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं.
इसबारे में सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कहा है कि हमने ‘बाहुबली 2 : द कंक्लूजन’ को UA सर्टिफिकेट बिना किसी कट रिलीज होने दिया, लेकिन सिंगापुर में इसे काफी हिंसावाली फिल्म माना गया है. खासकर युद्ध का सीन और जिस तरह से सैनिकों को मारते दिखाया गया है.
गौरतलब है कि एशिया और यूरोप के कई देशों में बॉलीवुड फिल्मों को हमसे ज्यादा ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया जाता है. पहलाज निहलानी मानते हैं कि इस विसंगति की कुछ वजह अपनी परंपराएं हैं, तो कुछ हमारे पुराने धार्मिक ग्रंथों में भी हिंसा की घटनाएं हैं. जैसे राक्षस का वध करना. हमारे देश में बच्चे ऐसी कहानियां सुनते हुए बड़े होते हैं. उन्हें इस तरह की चीजें देखकर डर नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें :
आयेगा ‘बाहुबली’ का तीसरा भाग, राजामौली पहले ही दे चुके हैं संकेत
1000 करोड़ क्लब में एंट्री लेनेवाली पहली भारतीय फिल्म बनी ‘बाहुबली 2’