हम चर्चा और सरकार से जवाब चाहते हैं. राज्य में रविवार को सात नगर निकाय के लिए चुनाव हुए थे, जिस दौरान सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हिंसा और बूथ पर कब्जा करने के आरोप लगे. प्रमुख विपक्षी माकपा, कांग्रेस और भाजपा ने चुनावों को रद्द करने की मांग की.
कांग्रेस और वाम मोर्चा ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है. उनकी शिकायत है कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है. मन्नान ने कहा कि हम क्यों बैठक में शिरकत करें. हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है, जो भी हम प्रस्तावित करते हैं, उसे सिरे से खारिज कर दिया जाता है. हमने इसका बष्हिकार करने का फैसला किया है.