इस बीच वह रोजाना घर की सफाई करके चली जाती थी. पुलिस को उन्होंने बताया कि 13 मई की शाम को जब वह घर लौंटी तब से अंजली घर में काम करने नहीं आयी.
तब संदेह होने पर उन्होंने घर की जांच शुरू की तो तीन लाख रुपये से ज्यादा कीमत के जेवरात आलमारी से गायब मिले. इसके बाद काफी बार अंजली को फोन करने के बावजूद उसका फोन बंद मिला जिसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने गरफा थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने फरार नौकरानी की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि उसका पता नहीं चल सका है.