Advertisement
डीजे पर डांस करने को लेकर मारपीट, चार घायल
सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव की घटना, दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल भभुआ सदर : सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव में द्वार पूजा के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर कुछ उपद्रवियों द्वारा बरात में घुस कर बरातियों व सरातियों के साथ मारपीट की गयी. इसमें नौ माह की […]
सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव की घटना, दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
भभुआ सदर : सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव में द्वार पूजा के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर कुछ उपद्रवियों द्वारा बरात में घुस कर बरातियों व सरातियों के साथ मारपीट की गयी. इसमें नौ माह की एक बच्ची, महिला सहित चार लोग घायल हो गये, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, रविवार को तमाढ़ी निवासी विजय सिंह की दूसरी बेटी की बरात चांद थाना क्षेत्र के हंसरेव गांव से आयी थी. द्वार पूजा के दौरान आये बराती डीजे पर डांस कर रहे थे. डांस करनेवालों में सराती भी शामिल थे. तभी डीजे पर डांस करने को लेकर गांव के ही कुछ उपद्रवी तत्व हंगामा मचाने लगे.
इस दौरान जब लोगों ने उन्हें मना किया तो उपद्रवियों द्वारा बरातियों के साथ-साथ घर में घुस कर सरातियों की भी जम कर पिटाई की. पिटाई से विजय सिंह, उनकी सास कस्तूरी कुंवर, बेटी खुशबू देवी व उसकी नौ माह की बच्ची रुचि कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सदर अस्पताल में भरती घायलों का कहना था कि इस दौरान मारपीट करनेवाले लोगों द्वारा उनके घर में रखे कीमती सामान सहित घायल महिला के गहने भी छीन कर ले गये.
रात 11 बजे सूचना मिलने पर सोनहन थाने की पुलिस तमाढ़ी गांव में पहुंच कर शादी समारोह में मारपीट करने के मामले में आरोपित गांव के वीरेंद्र चौधरी व सुखु कुमार को हिरासत में लेते हुए थाने ले आयी. यहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement