घटना के संबंध में सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि एक माह पूर्व सूर्य नारायण राव और उनकी पत्नी दोनों अपने बेटे के पास घूमने के लिए चेन्नई गये थे. एक माह से वे लोग घर में ताला बंद कर वहीं रह रहे हैं. चोरों ने घर को कई दिनों से बंद देखने के बाद रविवार की रात को घर का ताला तोड़ कर चोरी की है. कमरा में रखा हुआ गोदरेज का पूरा सामान लेकर फरार हो गये हैं.
सोमवार शाम को बारिश के बाद सोसायटी के लोग जब टहलने के लिए निकले तो देखा कि सूर्य नारायण राव के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद पड़ोस के लोगों ने इसकी जानकारी सोसाइटी को दी. जिसके बाद बागबेड़ा पुलिस को घटना के बारे में बताया गया. कमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार या बुधवार को संभवत श्री राव जमशेदपुर लौटेंगे. जिसके बाद चोरी की गयी सामान और नकद के बारे में सही जानकारी मिल पायेगी.