Advertisement
यातायात-बिजली ठप, कई हुए बेघर, एक की मौत
बोरियो: राजमहल, बोरियो व मंडरो में सोमवार की अहले सुबह तकरीबन दो बजे आंधी-पानी से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. सबसे अधिक तबाही बोरियो बाजार, बोरियो एंथाली, तेलो, बीचपुरा व मोतीपहाड़ी पंचायत में हुई है. दर्जनों कच्चे घर गिर गये, कई घरों के छप्पर उजड़ गये. जगह-जगह बिजली के पोल व टावर गिर जाने […]
बोरियो: राजमहल, बोरियो व मंडरो में सोमवार की अहले सुबह तकरीबन दो बजे आंधी-पानी से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. सबसे अधिक तबाही बोरियो बाजार, बोरियो एंथाली, तेलो, बीचपुरा व मोतीपहाड़ी पंचायत में हुई है. दर्जनों कच्चे घर गिर गये, कई घरों के छप्पर उजड़ गये. जगह-जगह बिजली के पोल व टावर गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. करीब 25 मिनट की आंधी पानी से अफरातफरी मची रही.
सो रहे परिवार पर छप्पर गिरा : बीचपुरा पंचायत के दनवार गांव में रामा पहाड़िया की तीन साल की बेटी सुनीता पहाड़िन की मौत छप्पर में दबने से हो गयी. रामा पहाड़िया ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी आंधी में घर का छप्पर गिर गया. सभी परिवार को जान बचा कर बाहर निकल गये. पर बेटी छप्पर के नीचे ही दब गयी.
घर गिरा, कई हुए लोग जख्मी
इधर पट लोहरा ऊपर टोला निवासी रामप्रीत दुर्वे का भी घर गिर गया. इसमें उनके परिवार के कई सदस्य जख्मी हो गये हैं. खैरवा पंचायत अंतर्गत चांदनी चौक के सड़क किनारे कार्तिक सेन की नाश्ता दुकान, अमित मंडल का साइकिल दुकान, बाबा लाइन होटल आदि पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. प्रखंड के चकगामा, बोरियो संताली, हरिणचरा, मोती पहाड़ी, तेतिरया, चांदनी चौक पर कई दुकानों के छप्पर उजड़ गये. जगह-जगह बिजली के पाेल व ट्रांसफॉर्मर गिर जाने के कारण सोमवार देर शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित थी.
क्या कहते हैं बीडीओ
बोरियो के बीडीओ आशीष मंडल ने कहा कि आंधी-पानी से नुकसान होने की सूचनाएं आ रही है. राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन किया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र भेजा जायेगा. पीड़ितों को हर हाल में मुआवजा दिया जायेगा.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक ताला मरांडी सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त लोगों व पीड़ितों परिवारों को मुआवजा बीडीओ के माध्यम से मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement