सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र के ढोली पंचायत स्थित कटैया निवासी 40 वर्षीय त्रिलोक कुमार सिंह नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो गये. श्री सिंह अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रहे हैं. जानकारी देते ढोली पंचायत के पूर्व मुखिया सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि श्री सिंह दिल्ली से पटना ट्रेन से पहुंचे. जहां पटना से बस से अपने घर आ रहे थे. इसी बीच नशाखोरी का शिकार हुए त्रिलोक सिंह को भुतहा के समीप बस चालक ने बेहोशी अवस्था में एनएच 57 सड़क किनारे उतार दिया.
स्थानीय ग्रामीण व गश्त लगा रही पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों द्वारा बेहोश युवक को पीएचसी भपटियाही में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि त्रिलोक सिंह की स्थिति नाजुक बनी हुई है.