7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3000 को मिलेगी नौकरी

अभिजीत ग्रुप. डीआरआइ के फर्नेश में किया अग्नि प्रज्वलन, प्लांट चालू खरसावां : अभिजीत ग्रुप के खरसावां (टोटा तोलबादी मौजा) स्थित प्लांट में माह के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा. सोमवार को कंपनी के डीआरआइ प्लांट के फर्नेश में अग्नि प्रज्वलन किया गया. अभिजीत ग्रुप के एमडी अभिषेक जायसवाल, सीएमडी मनोज जायसवाल की पत्नी […]

अभिजीत ग्रुप. डीआरआइ के फर्नेश में किया अग्नि प्रज्वलन, प्लांट चालू

खरसावां : अभिजीत ग्रुप के खरसावां (टोटा तोलबादी मौजा) स्थित प्लांट में माह के अंत तक उत्पादन शुरू हो जायेगा. सोमवार को कंपनी के डीआरआइ प्लांट के फर्नेश में अग्नि प्रज्वलन किया गया. अभिजीत ग्रुप के एमडी अभिषेक जायसवाल, सीएमडी मनोज जायसवाल की पत्नी मनीषा जायसवाल, कंपनी के सीइओ रवींद्र सिंह ने पूजा-अर्चना की. मौके पर कंपनी के पुनीत शर्मा और वाइएस सिंह भी मौजूद थे. अभिजीत ग्रुप (झारखंड) के सीइओ आरके सिंह ने सोमवार पूजा- अर्चना के पश्चात प्लांट के भट्ठी में अग्नि प्रज्वलन किया. इसे गर्म होने में आठ से दस दिनों का समय लगेगा. इसके पश्चात उत्पादन शुरू हो जायेगा.
श्री सिंह ने कहा कि माह के अंत तक प्लांट में उत्पादन शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी राज्य सरकार को दे दी गयी है. प्लांट शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा. प्लांट चालू होने के बाद लगभग तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है. वहीं राज्य सरकार को भी प्रतिवर्ष लगभग 124 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होंगे.
0.4 एमटीपीए स्टील व 60 मेगावाट पावर का होगा उत्पादन:
अभिजीत ग्रुप ने सरायकेला-खरसावां जिले के टोटातोलबादी मौजा में स्थापित इस प्लांट में अब तक 2200 करोड़ से अधिक राशि का निवेश कर चुकी है. पहले फेज का प्लांट बन कर तैयार हो गया है. जिसमें 0.4 एमटीपीए स्टील व 60 मेगावाट पावर का उत्पादन होना है. पहले चरण में 0.4 मिलियन टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट से उत्पादन होगा.
साथ ही 60 मेगावाट क्षमता का पावर भी पहले चरण में उत्पादन होगा. गौरतलब है कि 14 अगस्त 2008 को अभिजीत ग्रुप ने सरायकेला-खरसावां जिले में स्टील प्लांट लगाने के लिए सरकार के साथ एमओयू किया था. वर्ष 2009 से ही जमीन पर काम आरंभ कर दिया गया तथा 2010 से प्लांट का निर्माण शुरू हुआ था. 2013 से वित्तीय संकट के कारण प्लांट बंद पड़ा हुआ था, जिसे अब शुरू किया जा रहा है.
प्लांट से सरकार को सालाना 124 करोड़ का मिलेगा राजस्व
सफल रहा प्लांट का ट्रायल रन: सीइओ
अभिजीत ग्रुप के सीइओ आरके सिंह ने बताया कि सफलतापूर्वक ट्रायल रन कर लिया है. सभी ग्राउंड वर्क पूरे कर लिए गये हैं. फिलहाल बाजार से कंपनी लौह अयस्क व कोयला खरीदेगी. कंपनी को प्रतिदिन 1800 टन लौह अयस्क व 12000 टन कोयले की जरूरत होगी. श्री सिंह ने कहा कि अभी भले ही बाजार से ले रहे हैं. लेकिन कंपनी का एक ही मकसद है कि पहले चालू कर दिया जाये, इसके बाद सरकार से रॉ मटेरियल का लिंकेज मांगेंगे.
दूसरे फेज में 2.5 एमटीपीए स्टील व 180 मेगावाट पावर प्लांट का प्रस्ताव
कंपनी ने भविष्य में इसके विस्तार की योजना भी तैयार की है. दूसरे फेज में 2.5 एमटी क्षमता का प्लांट का निर्माण होना है. साथ ही 180 मेगावाट का पावर प्लांट भी बनेगा. कंपनी द्वारा कुल 10850 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. यह प्लांट करीब पांच सौ एकड़ जमीन में फैला हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें