17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में टेंपो पलटा एक महिला की मौत

आधा दर्जन लोग घायल, घायलों में नयी नवेली दुल्हन भी शामिल सगे-संबंधियों के साथ अरेराज सोमेश्वर बाबा के दर्शन को जा रहे थे गोविंदगंज : अरेराज-खजुरिया मुख्य मार्ग में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा ढाला के पास सोमवार की दोपहर एक टेंपो पलट गई, जिस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वही आधा […]

आधा दर्जन लोग घायल, घायलों

में नयी नवेली दुल्हन भी शामिल
सगे-संबंधियों के साथ अरेराज सोमेश्वर बाबा के दर्शन को जा रहे थे
गोविंदगंज : अरेराज-खजुरिया मुख्य मार्ग में गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा ढाला के पास सोमवार की दोपहर एक टेंपो पलट गई, जिस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. वही आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को अरेराज रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से तीन घायलों को चिंताजनक स्थिति में मोतिहारी रेफर कर दिया गया. कोटवा थाना क्षेत्र के टलवा पोखर गांव के आधा दर्जन से अधिक लोग टेंपो पर सवार होकर अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक करने आ रहे थे, उसी दौरान गोविंदगंज थाना क्षेत्र के नवादा ढाला के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गयी. टेंपो पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने संपति देवी को मृत घोषित कर दिया. घायलों में टलवा पोखर गांव के राजा बाबू की पत्नी चंद्रकांता कुमारी, बड़ी मां, छोटी मां सुनीता देवी, छोटी दादी आदि शामिल थे. मालूम हो कि राजा बाबू की शादी इसी शनिवार को हुई थी, शादी समारोह में राजा बाबू के घर आये संबंधी व परिवार के लोग अरेराज पूजा करने जा रहे थे, कि घटना घटी. दुर्घटना में नयी नवेली दुल्हन चंद्रकांता भी गंभीर रूप से घायल हो गयी. सूचना मिलने गोविंदगंज थाना के दारोगा उमाशंकर राम अस्पताल पहुंच मामले की पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें