19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा में 46 हाथी, चार नर, पांच बच्चे

आंखों से देखकर की गयी गणना की रिपोर्ट आयी सामने हाथी के लीद से गणना की रिपोर्ट आने में लगेंगे दो से तीन दिन जमशेदपुर : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में आंखों से देखकर की गयी हाथियों की गणना रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इसमें वर्तमान में दलमा में 46 हाथी पाये जाने की […]

आंखों से देखकर की गयी गणना की रिपोर्ट आयी सामने

हाथी के लीद से गणना की रिपोर्ट आने में लगेंगे दो से तीन दिन
जमशेदपुर : दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में आंखों से देखकर की गयी हाथियों की गणना रिपोर्ट जारी कर दी गयी है. इसमें वर्तमान में दलमा में 46 हाथी पाये जाने की बात कही गयी है, जिसमें पांच बच्चे, तीन नर और अन्य 38 मादा हाथी शामिल है. यह रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जायेगी. हाथियों की लीद से गणना का काम अंतिम चरण में है और इसकी रिपोर्ट आने में अभी दो से तीन दिन लग सकते है. दलमा में हाथियों की गणना डंग यानी लीद के विशेष परीक्षण से की गयी है.
पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत दलमा में वैज्ञानिक द्वारा इजाद नई पद्धति यानि की लीद से पता लगाया जा रहा है कि हाथियों की संख्या कितनी है. पिछले बार यानि वर्ष 2012 में दलमा में हाथियों की संख्या 168 थी. वैज्ञानिक लीद व ट्रांजिट लाइन के जरिये यह गणना की गयी थी. इसके बाद फिर से फिजिकल वेरीफिकेशन (हाथियों की मानव स्तर पर होने वाली गणना) की गयी.
गणना में इस्तेमाल किया जा रहा नया फाॅर्मूला: इस बार वन विभाग आइआइएससी के वैज्ञानिक प्रोफेसर सुकुमार के नए फाॅर्मूले के आधार पर हाथी गणना कराना चाहता है, जिसके लिए टेंडर कर कार्य एशियन नेचर कंजरवेशन फाउंडेशन (एनसीएफ) को सौंपा गया है. प्रोफेसर सुकुमार हाथी गणना के विशेषज्ञ माने जाते हैं. उन्होंने गणना का नया तरीका खोजा है, जिसके तहत हाथी के लीद का तीन बार परीक्षण होगा. उसके बाद कैलकुलेशन कर हाथी की संख्या का पता लगाया जायेगा. इसमें त्रुटि होने की आशंका बहुत कम होती है. इसके तहत हाथी गणना में लगी टीम अपने-अपने क्षेत्रों में लीद की गणना की, फिर एक सप्ताह बाद उसकी स्थिति देखी. लीद के सड़न के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जायेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि हर हाथी की लीद के सड़ने में अलग-अलग समय लगता है. इसको दृष्टिगत रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जायेगी.
विशेषज्ञों का मानना है कि एक हाथी दिन में औसतन पांच बार लीद करता है. यदि किसी क्षेत्र में एक दिन में 50 लीद मिलते थे तो अभी तक यह माना जाता था कि 10 हाथी होंगे. लेकिन बाद में यह फार्मूला फेल होने पर अब लीद के परीक्षण की बात कही जा रही है. इसके लिए लीद का सप्ताह में तीन बार परीक्षण किया जायेगा. इसके बाद ही किसी तरह का रिपोर्ट जारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें