समीक्षा. चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेंगे अधिकारी
Advertisement
टीबी मरीजों की जांच करेगी टीम
समीक्षा. चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेंगे अधिकारी कई पीएचसी का दौरा करेगा दस्ता बिहारशरीफ : जिले में टीबी मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा व्यवस्था को जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम नालंदा आयेगी. टीम में शामिल अधिकारी एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आयेंगे.अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की दिशा […]
कई पीएचसी का दौरा करेगा दस्ता
बिहारशरीफ : जिले में टीबी मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा व्यवस्था को जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम नालंदा आयेगी.
टीम में शामिल अधिकारी एक दिवसीय दौरे पर बुधवार को आयेंगे.अधिकारी चिकित्सा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ बनाने की दिशा में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी के साथ बैठक कर ठोस रणनीति बनाएंगे. ताकि टीबी बीमारी पर आसानी तरीके से काबू पायी जा सके. केंद्रीय टीम के नालंदा दौरा को देखते हुए जिला यक्ष्मा विभाग ने सभी तरह के अभिलेखों को अपडेट करने में जुटा है.
चार डीएमसी की जांच करेगी टीम
जिले में टीबी रोगियों की जांच करने व इलाज करने के लिए संचालित डीएमसी का भी जायजा लेंगे टीम के अधिकारी. कार्ययोजना के मुताबिक जिले के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जायेंगे अधिकारी. केंद्रीय टीम में शामिल अधिकारी देखेंगे की संबंधित पीएचसी में संचालित डीएमसी की चिकित्सीय व्यवस्था कैसी है. हालांकि किस पीएचसी के डीएमसी का दौरा करेंगे ये टीम के अधिकारी अपने मन मुताबिक तय करेंगे. इसके मद्देनजर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने जिले के सभी डीएमसी के यक्ष्मा सहायकों व लैब
तकनीशियनों को सख्त निर्देश दिया है कि डीएमसी व एलटी को चिकित्सीय सुविधाओं व आवश्यक उपकरणों से लैस रखेंगे. इतना ही नहीं डीएमसी से जुड़ी सभी तरह के अभिलेखों को अपडेट रखेंगे. ताकि टीम में शामिल अधिकारी की ओर से मांग किये जाने पर उन्हें सहज रूप से पंजी उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान जिस पीएचसी का दौरा करेंगे टीम के अधिकारी उस वक्त कोई टीबी का रोगी वहां मौजूद होगा तो उससे फीडबैक भी लेंगे.
टीम में यक्ष्मा पदाधिकारी भी होंगे शामिल
केन्द्रीय टीम के साथ राज्य टीबी पदाधिकारी भी साथ में रहेंगे.वे टीम के अधिकारियों के साथ ही पीएचसी का दौरा करेंगे और जिस पीएचसी का जायजा लिया जायेगा. वहां के कर्मियों के साथ बैठक कर डीएमसी की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी भी प्राप्त करेंगे.साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे.टीम में शामिल अधिकारी यदि महसूस करेंगे कि अमूक डीएमसी की चिकित्सा व्यवस्था और भी बढ़ाने की जरूरत है तो वहां पर ठोस व्यवस्था की जायेगी.
सरकार व विभाग की योजना है कि यक्ष्मा के रोगियों को समय पर जांच व इलाज कर बीमारी से मुक्त बनाने की.इसी उद्देश्य से केन्द्रीय टीम 17 मई को नालंदा का दौरा करने वाली है.सरकार की नई व्यवस्था के तहत इन दिनों टीबी के रोगियों को डेली रेजिमेन के तहत जीवनरक्षक दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही हैं.इस संबंध में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने बताया कि संभावना है कि टीम में शामिल अधिकारी जिला यक्ष्मा केन्द्र में भी कर्मियों के साथ बैठक करेंगे.साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.इसके मद्देनजर डीटीओ डॉ.कुमार ने जिला यक्ष्मा केन्द्र के सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि सभी तरह की पंजियों को अपडेट करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement