9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन के लक्ष्य को करें पूरा : िजलाधिकारी

कार्यक्रम. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में दिया निर्देश जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम द्वारा मुख्य रूप से परिवार नियोजन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही वैसे एएनएम, जो […]

कार्यक्रम. जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक में दिया निर्देश

जहानाबाद नगर : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम द्वारा मुख्य रूप से परिवार नियोजन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही वैसे एएनएम, जो प्रतिमाह एक भी परिवार नियोजन ऑपरेशन नहीं करवाती हैं,
उनका एक दिन का वेतन की कटौती कर भुगतान का निर्देश दिया गया. कार्य नहीं करने वाली आशा से तीन स्पष्टीकरण प्राप्त कर आशा को हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भारथु का एक वित्तीय वर्ष का बिल अवलोकन करने का निर्देश दिया गया. वैसे लेखापाल, जिन्होंने अपना प्रभार अब तक नहीं सौंपा है, वैसे लेखापाल का मार्च एवं अप्रैल 2017 का मानदेय भुगतान नहीं किया जाना है. यदि भुगतान हो चुका है, तो उनके मानदेय से वसूली करने हेतु निर्देशित किया गया.
वैसे लेखापाल यदि एक सप्ताह के अंदर प्रभार नहीं सौंपते हैं, तो संबंधित प्रखंड लेखापाल पर एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया गया. गर्भवती महिलाओं को संबंधित एलवन सेंटर से जोड़ने का निर्देश दिया गया. परिवार नियोजन से संबंधित प्रत्येक एमओआइसी को एक माह में कम-से-कम पांच ऑपरेशन कराने का निर्देश दिया. वहीं सीडीपीओ को दो ऑपरेशन कराने को कहा. परिवार नियोजन से जुड़े अन्य कर्मियों के लिए भी यह निर्धारित किया गया कि वे महीने में कुछ ऑपरेशन करायेंगे. उसके उपरांत ही उनका वेतन मानदेय निर्गत किया जायेगा. आंगनबाड़ी सेविकाओं को 24 घंटे के अंदर अपने संबंधित क्षेत्र की आशा को एएनसी किट हैंडओवर कराने का निर्देश दिया गया. अन्यथा संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर एफआइआर करने को कहा गया. बैठक में सिविल सर्जन डाॅ विजय कुमार ,अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ बीके झा,अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें