23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बक्सर में प्रभात खबर के कवि सम्मेलन के दौरान लोटपोट हुए श्रोता

undefined कवि सम्मेलन में आधी रात तक चला हास्य रचनाओं का दौर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटन बक्सर : प्रभात खबर की ओर से शहर में रविवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन शहर के ह्रदयस्थली स्थानीय ऐतिहासिक किला मैदान में हुआ. कवि सम्मेलन में आये कवियों ने श्रोताओं को […]

undefined

कवि सम्मेलन में आधी रात तक चला हास्य रचनाओं का दौर, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया उद्घाटन
बक्सर : प्रभात खबर की ओर से शहर में रविवार को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन शहर के ह्रदयस्थली स्थानीय ऐतिहासिक किला मैदान में हुआ. कवि सम्मेलन में आये कवियों ने श्रोताओं को खुब गुदगुदाया. लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गये.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक, जिला जज की वृद्ध माता जी, सदर एसडीओ गौतम कुमार व आगत कवियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस हास्य कवि सम्मेलन में कई जाने माने कवियों ने भाग लिया. कवि अपने हास्य काव्यों से लोगों को ओत-प्रोत करते रहे. करीब एक हजार की संख्‍या में शहर वासी इस हास्य कवि सम्मेलन में भाग लेकर हास्य कवियों की कविता पाठ का आनंद उठाया और उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया. कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने जैसे ही सरस्वती शारदे, वीणा वादिनी वर दे.. वंदना की शुरुआत की दर्शकों ने तालियों की गड़गड़हट से पूरा किला मैदान गूंज उठा. इस प्रकार हास्य कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं की प्रस्तुति की.
हास्य कवि दिनेश बांवरा की कविता पाठ पर भी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये. सम्मेलन में बुद्धिजीवियों के अलावा शहर के कई गणमान्य लोगों ने हास्य कवि सम्मेलन का खूब लुत्फ उठाया. प्रभात खबर परिवार द्वारा आयोजन के सहयोगियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
हास्य-व्यंग्य की अनोखी दुनिया से कराया रूबरू
किला मैदान में जुटे हजारों श्रोताओं की भीड़ और लोगों के उत्साह के बीच इस कार्यक्रम में पहुंचे प्रसिद्ध कवि अशोक सुंदरानी ने हास्य रस, अशोक चारण ने वीर रस निडर जौनपुरी ने हास्य-व्यंग्य, गीत, गजल, दोहा व छंद, पद्मिनी शर्मा श्रृंगार रस और दिनेश बावरा ने हंसी के हसगुल्लों से लोगों को अनोखी दुनिया से रूबरू कराया गया. कार्यक्रम के दौरान श्रोता ठहाकों से लोट-पोट होते रहे.
कार्यक्रम में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, न्यायिक पदाधिकारी, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी के अलावा हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद रहे. कार्यक्रम में पहुंचे देश के ख्याति प्राप्त कवियों ने एक से बढ़ कर एक काव्य और हास्य व्यंग्य के माध्यम से दर्शकों को सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के दौरान दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. सभी लोगों ने इस आकर्षक कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया.
आयोजन में रहा इनका योगदान: प्रभात खबर द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के आयोजन में सहयोगी के रूप में युवराज शिवांग विजय सिंह, डुमरांव राज परिवार, मां शिवरात्रि मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड, बचपन प्ले स्कूल बक्सर, एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, विद्यादान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट, राणा प्रताप सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष और स्वर्गाश्रम स्कूल गोलंबर, बक्सर व चौसा का योगदान रहा. इसके साथ ही मुख्य प्रायोजक के रूप में वास्तु बिहार ने सहयोग दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें