11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी भीड़ शायद ही किसी के जनाजे में होती है

रांची : रांची के किसी व्यक्ति के जनाजे में शायद ही ऐसी भीड़ उमड़ी होगी, जैसी भीड़ हजरत मौलाना अजहर के जनाजे में दिखी. रविवार को कडरू कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. 92 वर्षीय हजरत मौलाना अजहर का निधन शनिवार दाेपहर को कडरू स्थित उनके घर पर हुआ था. वे जमीयतुल उलेमा हिंद […]

रांची : रांची के किसी व्यक्ति के जनाजे में शायद ही ऐसी भीड़ उमड़ी होगी, जैसी भीड़ हजरत मौलाना अजहर के जनाजे में दिखी. रविवार को कडरू कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. 92 वर्षीय हजरत मौलाना अजहर का निधन शनिवार दाेपहर को कडरू स्थित उनके घर पर हुआ था.
वे जमीयतुल उलेमा हिंद के उपाध्यक्ष और मदरसा हुसैनिया कडरू के संस्थापक थे. उनके जनाजे में इतनी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए कि पूरा मदरसा परिसर खचाखच भर गया था. मदरसा जानेवाली सड़क और स्कूल परिसर भी लोगों का हुजूम दिख रहा था. बड़ी संख्या में लोगों आसपास के भवनों की छतों पर खड़े हो कर जनाजे की नमाज आद की.
रात से ही आखिरी दीदार के लिए आने लगे थे लोग : हजरत मौलाना अजहर के आखिरी दीदार के लिए बड़ी संख्या में लोग शनिवार रात से ही आने लगे थे. यह सिलसिला रविवार दोपहर एक बजे तक जारी रहा. रांची रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट, हटिया रेलवे स्टेशन से लेकर खादगढ़ा बस स्टैंड से लेकर रांची के आसपास की भीड़ कडरू की अोर ही आ रही थी. इसके अलावा काफी संख्या में लोग अपने अपने वाहन व बसों आदि से भी आये थे. मौलाना अजहर के जनाजे को कंधा देने के लिए हजारों लोग पहुंचे हुए थे.
भीड़ की वजह से रेल सेवा कुछ देर बािधत : जनाजा में अत्यधिक भीड़ की वजह से अरगोड़ा स्टेशन के पास कुछ देर के लिए रेलसेवा बाधित रही़
जोहर की नमाज के बाद हुई जनाजे की नमाज
रविवार दोपहर में जोहर की नमाज के बाद मौलाना अजहर के जनाजे की नमाज हजरत मौलाना महमूद असद मदनी ने अदा कराई. जनाजे में उनके तीनों पुत्र के अलावा काफी संख्या में उनके रिश्तेदारों के अलावा मौलाना अबू बकर, मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी, मौलाना डॉ. उबैदुल्ला कासमी, हज कमेटी के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रूम्मी, हाजी नौशाद खान, तारिक इमरान, हाजी मतलूब इमाम, हाजी मोख्तार अहमद, सईद इदरीसी, अकीर्लुहमान, मुफती अब्दुल्ला अजहर कासमी, हाजी रऊफ गद्दी, फारूक, एस अलि, पप्पू गद्दी परवेज आलम के अलावा पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व उप महापौर अजयनाथ शाहदेव सहित अन्य नेता भी शामिल हुए.
एक बेहतरीन आलिम खाे दिया : मो कमाल
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने मदरसा हुसैनिया जाकर मदरसा के नाजिम मौलाना अजहर के निधन पर शोक प्रकट किया़ उन्हाेंने कहा कि मदरसा हुसैनिया आज जिस बुलंदी पर है, उसका पूरा श्रेय मौलाना अजहर को है़ हमने एक आईना दिखाने वाला इनसान और एक बेहतरीन आलिम खाे दिया है़ मो कमाल खान ने मौलाना अजहर के बेटों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें