मनमानी. परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो चालक
Advertisement
एक ऑटो में ढोयी जा रही चार की जगह 10 सवारी
मनमानी. परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ऑटो चालक पुलिस व परिवहन विभाग तमाशबीन आये दिन कहीं न कहीं आॅटो हो रहे दुर्घटनाग्रस्त गया : परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाना कोई ऑटो चालकों से सीखे. ऑटो चालकों के लिए यात्रियों की जान नहीं बल्कि पैसा प्यारा है. वे कुछ रुपयों के लिए यात्रियों की जान […]
पुलिस व परिवहन विभाग तमाशबीन
आये दिन कहीं न कहीं आॅटो हो रहे दुर्घटनाग्रस्त
गया : परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाना कोई ऑटो चालकों से सीखे. ऑटो चालकों के लिए यात्रियों की जान नहीं बल्कि पैसा प्यारा है. वे कुछ रुपयों के लिए यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ड्राइवर नियमों की अनदेखी कर मानक से दोगुनी संख्या में ऑटो में यात्रियों को बिठा कर चलते हैं जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हैरानी की बात है कि उनके गैर कानूनी काम पर न तो ट्रैफिक पुलिस और न ही परिवहन विभाग की नजर पड़ती है, जबकि दोनों विभागों के अधिकारी उसी सड़क से हर सुबह व शाम गुजरते हैं, जिस सड़क पर नियमों की अनदेखी होती है.
ओवरलोडेड के कारण हो चुके हैं कई हादसे
विगत रविवार की सुबह इमामगंज-डोभी मार्ग पर ऑटो व कार की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गयी. जिस समय घटना हुई, उस समय उस ऑटो पर करीब 11 लोग सवार थे जबकि ऑटो पर मानकों के तहत तीन प्लस एक सवारी बिठाये जाने का प्रावधान है. दूसरी घटना रविवार को ही मानपुर टेउसा रोड स्थित बारा गांव के निकट ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह उसमें सवार सभी लोग जख्मी हो गये. उक्त ऑटो में 12 लोग सवार थे. ये तो ग्रामीण इलाके की बात हो गयी. शहर का हाल भी बुरा है. किसी ऑटो पर आठ से कम सवारी कोई भी चालक नहीं बिठाता है. खासकर स्टेशन से खुलनेवाले हर ऑटो का यही हाल है. यहां से खुलनेवाले ऑटो शहर के विभिन्न इलाकों में नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरते हैं, पर उन पर न तो ट्रैफिक पुलिस की नजर पड़ती है और न ही परिवहन विभाग की. जानकारों का कहना है कि परिवहन विभाग की ओर इस मसले पर न कोई कार्रवाई की जाती है और न ही अभियान चलाया जाता है.
इस संबंध में एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि मानकों से अधिक संख्या में ऑटो पर सवारियों को बिठानेवालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जायेगा. साथ ही कठोर कार्रवाई भी की जायेगी. मानकों के विपरीत जाकर सवारी बिठानेवालों से नियमानुसार जुर्माना वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement