20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तर पर गठित होगी भाषायी अकादमी : षाड़ंगी

सरायकेला परिसदन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा – भाषायी अल्पसंख्यकों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल इंजीनियरिंग के लिए मिलेगा स्कॉलरशिप सरायकेला : राज्य में उड़िया, बांग्ला सहित अन्य अल्पसंख्यक भाषाओं के विकास के लिए राज्य स्तर पर भाषायी अकादमी का गठन किया जायेगा. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अकादमी […]

सरायकेला परिसदन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा – भाषायी अल्पसंख्यकों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल इंजीनियरिंग के लिए मिलेगा स्कॉलरशिप

सरायकेला : राज्य में उड़िया, बांग्ला सहित अन्य अल्पसंख्यक भाषाओं के विकास के लिए राज्य स्तर पर भाषायी अकादमी का गठन किया जायेगा. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं. अकादमी में भाषा के जानकार बुद्धिजीवी लोगों को रखा जायेगा, ताकि राज्य में ही किताबों की छपाई हो सके व अल्पसंख्यक भाषाओं का विकास हो सके. यह बात सरायकेला परिसदन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

श्री षाड़ंगी ने कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल होने के बावजूद 90 के दशक में एक साजिश के तहत अल्पसंख्यक भाषाओं का विकास होने से रोका गया. उन्होंने कहा कि भाषायी शिक्षकों को फिर से वापस उन स्कूलों में पदस्थापित करने के लिए एक पैनेल का गठन किया जा रहा है.

साथ ही राज्य के सभी जिला के डीइओ व डीएसइ से भाषायी शिक्षकों की सूची मांगी गयी है, ताकि उन शिक्षकों का भाषायी स्कूलों में ही पदस्थापना सुनिश्चित हो सके. उन्होंने भाषायी शिक्षकों की स्थिति को लेकर प्रमंडलवार समीक्षा करने की भी बात कही ताकि अल्पसंख्यक भाषाओं का विकास हो सके. श्री षाडंगी ने भाषायी अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं को मेडिकल व इंजीनियरिंग के लिए स्कॉलरशिप चलाये जाने की बात भी कही. इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा योजना शुरू कर दिया गया है. इन योजनाओं का लाभ भाषायी अल्पसंख्यक के गरीब वर्ग के छात्र- छात्राओं को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें