कार्रवाई. शनिवार की देर रात सीआइबी की टीम को मिली सफलता
Advertisement
गया जंकशन के टिकट काउंटर से दलाली के आरोप में एक गिरफ्तार
कार्रवाई. शनिवार की देर रात सीआइबी की टीम को मिली सफलता टिकटघरों पर लगातार हो रही छापेमारी गया : गया जंकशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर से सीआइबी की टीम ने शनिवार की रात दलाली के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दलाल रवि कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र […]
टिकटघरों पर लगातार हो रही छापेमारी
गया : गया जंकशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर से सीआइबी की टीम ने शनिवार की रात दलाली के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. सीआइबी इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दलाल रवि कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबिगहा के रहनेवाला बताया जाता है. उसके पास से 3300 रुपये, एक मोबाइल फोन व कई टिकट बरामद किये गये हैं. सीआइबी इंस्पेक्टर ने बताया कि लगातार टिकट दलाली की शिकायत मिल रही थी,
लेकिन दलाल पुलिस के पकड़ से फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि गया, विष्णुपद व बोधगया टिकटघरों में लगातार छापेमारी की जा रही थी. शनिवार की रात गया जंकशन के काउंटर से एक महिला से दलाल टिकट के बारे में बातचीत कर रहा था. पहले से कई जवान सिविल ड्रेस में तैनात थे. शक होते ही उक्त व्यक्ति से पूछताछ शुरू की गयी व बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
चार लोग मिल कर करते थे दलाली
गिरफ्तार आरोपित की गैंग में तीन लोग अन्य भी हैं. ये लोग जैसे-तैसे सेटिंग कर टिकट ले लेते थे. इसके बाद अधिक कीमत पर बेच देते है. इंस्पेक्टर ने बताया कि एक दलाल बाहर रहता है, दूसरा दलाल गेट के पास रहता है. और दो दलाल टिकट काउंटर के पास खड़े होकर टिकट बुक करते थे. जल्द ही तीन अन्य दलाल पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
इंस्पेक्टर बीके सिंह ने बताया कि गया जंकशन का प्रतिदिन निरीक्षण किया जायेगा. इस दौरान टिकट घर, रिजर्वेशन काउंटर, पूछताछ काउंटर व प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement