19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के शिक्षक की रचना पढ़ेंगे राज्य के बच्चे

हिंदी की पुस्तक ‘भाषा मंजरी’ के लिए रचना किया संग्रह सुंदरपहाड़ी जैसे पिछड़े इलाके में जगाया शिक्षा का अलख गोड्डा : अति पिछड़े इलाके सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगानेवाले शिक्षक डॉ नवीन कुमार द्वारा रचित पुस्तक झारखंड के बच्चे पढ़ेंगे. यह गौरव गोड्डा जिला के साथ-साथ बिहार के आरा जिले के लिए भी […]

हिंदी की पुस्तक ‘भाषा मंजरी’ के लिए रचना किया संग्रह

सुंदरपहाड़ी जैसे पिछड़े इलाके में जगाया शिक्षा का अलख
गोड्डा : अति पिछड़े इलाके सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगानेवाले शिक्षक डॉ नवीन कुमार द्वारा रचित पुस्तक झारखंड के बच्चे पढ़ेंगे. यह गौरव गोड्डा जिला के साथ-साथ बिहार के आरा जिले के लिए भी है. डॉ कुमार आरा जिले के निवासी हैं. वर्तमान में सुंदरपहाड़ी प्लस टू विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सह हिंदी विषय के शिक्षक हैं. पिछले पांच वर्षों से शैक्षणिक माहौल में पिछड़े सुंदरपहाड़ी प्रखंड में गांव-गांव घूम कर बच्चों को विद्यालय की चौखट तक पहुंचा कर शिक्षित करनेवाले शिक्षक डॉ कुमार ने हालिया समय में राज्य के सभी स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक की हिंदी की पुस्तक ‘भाषा मंजरी’ में रचना का संग्रह दिया है. डॉ कुमार बताते हैं कि भाषा मंजरी पुस्तक के पाठ्य सामग्री हेतु राज्य स्तर पर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने पुस्तक में राचनाएं दी है.
पुस्तक बच्चों के जीवन में लायेगी बहार
भाषा मंजरी पुस्तक में झारखंड की सामाजिक, आर्थिक, आंचलिक, वन पहाड़, मेला, हाट, भाषा भाषी, सामाजिक कुरीतियों आदि को ध्यान में रख कर लिखा गया है. पुस्तक पढ़ कर बच्चों के जीवन में बहार आयेगी. डॉ कुमार ने बताया कि राज्य में अब भी डायन प्रथा जैसे कुप्रथा का अंधविश्वास कायम है. आठवीं तक के बच्चाें में इस बुराई को दूर करने के लिए पुस्तक में डायन प्रथा पर एक कविता लिखी गयी है.
छात्रा लक्ष्मी को नेशनल स्तर पर पहुंचाया
डॉ कुमार ने अपने ही विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को बेहतर शिक्षा देकर इंस्पायर अवार्ड में झारखंड से चयनित करा कर दिल्ली में ‘एग्रीकल्चर विथ एसएमएस’ प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया. संताल परगना से पहली छात्रा थी. जो राष्ट्रीय स्तर पर पहुंची थी. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छात्रा को रांची में एक सम्मान समारोह में लक्ष्मी को सम्मानित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें