पुलिस ने चलाया कॉबिंग ऑपरेशन
Advertisement
ठेल पत्थर में सड़क पर बिछा रहा था विस्फोटक
पुलिस ने चलाया कॉबिंग ऑपरेशन झाझा : थाना क्षेत्र के पूर्वी-उत्तरी भाग में नक्सलियों के बढ़ते चहलकदमी को लेकर पुलिस ने कॉिबंग ऑपरेशन चलाया. हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि सर्किल नम्बर एक व उसके सटे जंगलों नक्सलियों की चहलकदमी […]
झाझा : थाना क्षेत्र के पूर्वी-उत्तरी भाग में नक्सलियों के बढ़ते चहलकदमी को लेकर पुलिस ने कॉिबंग ऑपरेशन चलाया. हालांकि पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि सर्किल नम्बर एक व उसके सटे जंगलों नक्सलियों की चहलकदमी बढ़ा है.
तभी अन्य सैन्य बलों के साथ पूरे इलाके की घेरा बंदी कर कॉबिंग ऑपरेशन चलाया.सुबह से शाम तक की सर्च अभियान में किसी तरह की कोई सुराग नहीं मिला.बताते चले इन दिनों जमुई के कई संगीन क्षेत्रों में नक्सलियों की गति विधि बढ़ गयी है.इस कारण जमुई पुलिस लगातार जिला के विभिन्न नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही है.ताकि नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम किया जा सके.पुलिस की दबिश के कारण ही आज पूरे क्षेत्र में नक्सली बैकफुट पर खड़े हैं.
बीते दिनों झाझा के कई नक्सली बेलहर थाना क्षेत्रीय में जाकर सड़क निर्माण कार्य करा रहे कर्मियों के साथ मारपीट करते हुए सड़क निर्माण कार्य को यह कहते हुए रोकवा दिया था कि लेवी का पैसा दो तो ही कार्य होगा.रविवार को भी सोनो थाना क्षेत्र में बारूदी सुरंग बिछाकर पुलिस को उड़ाने की योजना थी.जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो नक्सलियो को गिरफ्तार भी कर लिया. झाझा थानाध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि पूरे क्षेत्र में लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा ताकि यहां की जनता शांति के साथ जी सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement