मुंगेर : शहर के बाटा चौक पर पिता-पुत्र पर दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले तीनों शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने पूछताछ में गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है इसका भी खुलासा हो गया है. गिरफ्तार अपराधी मुंगेर शहर के तोपखाना बाजार व लाल दरवाजा का रहने वाला है. जिससे पुलिस गहन पूछताछ कर रही. वैसे अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
Advertisement
पिता-पुत्र पर गोलीबारी में तीन शूटर गिरफ्तार
मुंगेर : शहर के बाटा चौक पर पिता-पुत्र पर दिनदहाड़े गोलीबारी करने वाले तीनों शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसने पूछताछ में गोलीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही इस घटना के पीछे किन लोगों का हाथ है इसका भी खुलासा हो गया है. गिरफ्तार अपराधी मुंगेर शहर के तोपखाना […]
विदित हो कि 30 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरबसराय निवासी मो महबूब अपने तीन पुत्र आदिल, तौसिफ और छोटे पुत्र तबरेज के साथ बाइक पर सुबह में टहल कर घर वापस जा रहे थे. बाटा चौक के पास बाइक रोक कर ईख का जूस अपने तीनों पुत्र के साथ पीने लगे. इसी समय एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उसके पास आये. महबूब और बाइक सवार में कहासुनी होने लगी. बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ 9 चक्र गोलियां चलायीं.
बाइक पर सबसे आगे बैठे तबरेज को हाथ और पेट में गोली लगी. जबकि महबूब को पेट, चेहरा और पीठ में 6 गोलियां लगी. बाइक पर पीछे बैठे आदिल और तौसिफ बाल-बाल बच गये. इस घटना में मो तबरेज की मौत हो गयी. जबकि गोलीबारी में जूस विक्रेता के कर्मचारी संजय मांझी भी घायल हो गया था. पुलिस ने इस मामले में पूरबसराय निवासी वार्ड पार्षद फातमा खनम के पुत्र मो जैबु एवं दयानंद मंडल को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लेकिन शूटरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. बताया जाता है कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को तोपखाना बाजार एवं लालदरवाजा मुहल्ले में छापेमारी की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. तीनों अपराधियों की पहचान सीसीटीवी कैमरा से की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement