बोकारो : संत निरंकारी मंडल की ओर से शनिवार को सेक्टर 08 स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में समर्पण दिवस मनाया गया. अध्यक्षता डीपी महतो ने की. श्री महतो ने कहा : हरदेव सिंह आध्यात्मिक गुरु थे. दुनिया में शांति बहाल करने के लिए संदेश दिया. मानवता की सेवा को उन्होंने सबसे बड़ा धर्म माना. उन्होंने हर धर्म को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की. वर्तमान में इसी सोच की जरूरत है.
शांति व एकता से ही समाज का विकास : बोकारो विधायक की पत्नी नीना नारायण ने कहा : समाज इंसानों से बनता है. लेकिन, इंसानों में अहम आने के बाद समाज बिखर जाता है. समाज के विकास के लिए शांति व एकता आवश्यक है. इससे पहले श्रीमती नारायण ने विधायक मद से दिये गये 15 केवी जेनरेटर का उद्घाटन किया. संचालन डॉ केसी सोलंकी ने किया. कहा : कार्यक्रम सभी मंडल में मनाया जा रहा है.ये थे मौजूद : नकुल विश्वकर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, केडी मांझी, विभीषण, नागेश्वर महतो, रामानंद, ज्योति लाल, सुमित्रा, प्रेमशिला, राजेश, नीलकंठ आदि.