23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए एक्जाम : प्री, मेन ……हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ,सीबीआई

झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का आक्रोश कभी सड़कों पर तो कभी सोशल मीडिया पर दिखता है. हो भी क्यों न हो, छात्र साल भर कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा में बैठते हैं. रिजल्ट की उम्मीद लगाये बैठे छात्रों की पथरायी नजरें , एक ऐसे दिन का […]

झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का आक्रोश कभी सड़कों पर तो कभी सोशल मीडिया पर दिखता है. हो भी क्यों न हो, छात्र साल भर कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा में बैठते हैं. रिजल्ट की उम्मीद लगाये बैठे छात्रों की पथरायी नजरें , एक ऐसे दिन का इंतजार करती है, जब सेलेक्शन हो, फिर वो दिन कभी नहीं आता. इन दिनों झारखंड सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में कई जोक वायल हो रहे हैं, इस जोक में बताया जा रहा है कि आगे से हर परीक्षा में छह चरण होंगे.कहने को तो ये व्ययंग है लेकिन हकीकत से कम नहीं. .

पढ़ेगा झारखंड, लड़ेगा झारखंड
झारखंड में
आगे से हर परीक्षा मे अब छ: चरण
होंगे–
1- प्री ,
2-मेन ,
3-इंटरव्यू,
4-हाईकोर्ट,
5-सुप्रीमकोर्ट
6. फिर CBI जांच
के बाद ही नियुक्तिया की जायेगी.
पढेगा झारखंड
लड़ेगा झारखंड
फिर
बचेगा तो
…….
अमूमन झारखंड में रिजल्ट के पहले परीक्षा को लेकर कोई केस हो जाती है. हाइकोर्ट से नतीजे आने में एक -दो साल लग जाते हैं और जब हाइकोर्ट से कोई फैसला आता है तो फिर सुप्रीम कोर्ट में उस फैसले को चुनौती दी जाती है. इन सब से बच-बचाकर परिणाम आने के पहले सीबीआई जांच भी बिठ जाती है. जरूरी नहीं कि हर परीक्षा में ऐसा होता हो , लेकिन झारखंड में सरकारी नौकरियों के लिए होने वाले एक्जाम को लेकर आम जनमानस में यह छवि बैठ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें