Advertisement
प्रचार के लिए अपना रहे कई हथकंडे
औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद औरंगाबाद ,नगर पंचायत रफीगंज, नवीनगर में नगर निकाय के तहत 21 मई को वोट डाले जायेंगे. चुनाव का समय अब पास आ गया है. प्रत्याशियों ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है. लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. प्रत्याशी वोटरों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं […]
औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद औरंगाबाद ,नगर पंचायत रफीगंज, नवीनगर में नगर निकाय के तहत 21 मई को वोट डाले जायेंगे. चुनाव का समय अब पास आ गया है. प्रत्याशियों ने भी प्रचार अभियान तेज कर दिया है. लोग तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. प्रत्याशी वोटरों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें चुनाव चिह्न मिला है और आपको इसी चिह्न पर वोट देना है.
कम प्रत्याशी कम पढ़े-लिखे हैं, लेकिन उनकी सोच ऐसी है कि मैनेजमेंट के छात्र भी फेल हो जायें. चुनाव चिह्न सबके दिल में बस जाये. इसके लिए शहर के गली-मुहल्लों में प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव चिह्न का प्रतीक लेकर घूम रहे हैं. कोई ताला-चाबी लेकर घूम रहा है, तो कोई छाता व पतंग सहित वायुयान दिखा कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement