Advertisement
पार्टी के सिद्धांतों को बताया
आजसू पार्टी का जन परिचय सभा सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं स्थानीय नीति से भारी असंतोष झारखंड के निवासियों के टूट रहे हैं सपने जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही सरकार सिल्ली : जसू पार्टी द्वारा जनपरिचय सभा के तीसरे दिन पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने क्षेत्र के श्यामनगर, हलमाद, झाबरी, चातमबाड़ी, […]
आजसू पार्टी का जन परिचय सभा
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं स्थानीय नीति से भारी असंतोष
झारखंड के निवासियों के टूट रहे हैं सपने
जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही सरकार
सिल्ली : जसू पार्टी द्वारा जनपरिचय सभा के तीसरे दिन पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने क्षेत्र के श्यामनगर, हलमाद, झाबरी, चातमबाड़ी, डोमनडीह गांव के लोगों से मिले. उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों से लोगों को अवगत कराया. मौके पर जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहू ने कहा कि झारखंड में नियम-कानून लोगों की रायशुमारी के बिना बनते रहे हैं, यही वजह है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन एवं स्थानीय नीति से भारी असंतोष उपजा है.
केंद्रीय सचिव सुनील सिंह ने कहा कि हर आदमी के एक वोट के साथ सपना जुड़ा होता है, परंतु झारखंड में यह सपने सालों से टूटते रहे हैं. मौके पर जिप सदस्य वीना देवी, केंद्रीय नेता संजय सिद्धार्थ, कमला यादव, प्रताप मुंडा, श्रीधर महतो, चारूबाला देवी, अजीत महतो, मितन महतो, जितेंद्र, लक्ष्मी महतो, रमजान मोमीन, नंद किशोर, अंजना, प्रमीला व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement