जमशेदपुर : निजी स्कूलों की जांच शुरू कर दी गयी है. इस क्रम में शनिवार को जिले के सभी 272 प्राइवेट स्कूलों के दस्तावेजों को एकत्रित किया गया. पहले चरण की जांच के लिए 93 स्कूलों का चयन किया गया है. सभी दस्तावेजों को देखने के बाद तय किया गया कि सोमवार से डीएसइ कार्यालय में ही चार अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे.
जहां एक स्कूल को अलग-अलग मापदंडों पर एक्सपर्ट की टीम द्वारा परखा जायेगा. सरकार व सुप्रीम कोर्ट की अोर से निर्धारित कसौटी पर अगर स्कूल खड़े नहीं उतरते हैं तो उक्त स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया जायेगा. स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में अपने स्कूल की आधारभूत संरचना के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाअों की संख्या,
योग्यता, वेतन, बच्चों की संख्या समेत अन्य बिंदुअों से संबंधित जानकारी दी है. उसी के आधार पर सत्यापन किया जा रहा है. वहीं डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल के संचालन को लेकर मापदंड पूरा नहीं करने वाले स्कूलों को बंद कराया जायेगा.