जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बारीडीह में घर में घुसकर नाबालिग से गैंगरेप करने, सिगरेट से जलाने और चोरी करने के आरोप में सिदगोड़ा पुलिस ने जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड, धोबी लाइन के विपुल शर्मा और उसके दोस्त इसीसी फ्लैट के शुभांकर दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिदगोड़ा थाना में दोनों के खिलाफ नाबालिग ने केस दर्ज कराया था.
हालांकि पुलिस अब भी इस मामले में जांच कर रही है. मानगो हिल व्यू कॉलोनी की नाबालिग की 15 साल की उम्र में विपुल शर्मा से दोस्ती हुई थी. उसी समय से विपुल शादी का प्रलोभन देकर उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा. इसके बाद विपुल ने नाबालिग को बारीडीह के फ्लैट नंबर में 567 में रखा. वहां विपुल का दोस्त शुभांकर समेत कई अन्य आकर जबरन संबंध बनाते रहे.