22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस में मोबाइल पर पाबंदी

वीमेंस कॉलेज. एडवाइजरी बोर्ड की बैठक के बाद जारी किया फरमान चेहरे पर कपड़ा बांध कॉलेज में प्रवेश करने पर रोक उपयोग करते पकड़े जाने पर मोबाइल कर लिया जायेगा जब्त जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राएं अब कैंपस में मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगी. कैंपस या क्लास में यदि कोई छात्रा मोबाइल का […]

वीमेंस कॉलेज. एडवाइजरी बोर्ड की बैठक के बाद जारी किया फरमान

चेहरे पर कपड़ा बांध कॉलेज में प्रवेश करने पर रोक
उपयोग करते पकड़े जाने पर मोबाइल कर लिया जायेगा जब्त
जमशेदपुर: जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राएं अब कैंपस में मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेंगी. कैंपस या क्लास में यदि कोई छात्रा मोबाइल का उपयोग करती पकड़ी जाती हैं, तो कॉलेज प्रशासन उसकी मोबाइल जब्त कर लेगी और वापस नहीं करेगा. साथ ही चेहरे पर रुमाल या कोई कपड़ा बांध कर कैंपस में प्रवेश भी नहीं दिया जायेगा. कॉलेज गेट पर प्रवेश से पूर्व उन्हें उसे खोलना होगा, ताकि चेहरा स्पष्ट पहचाना जा सके.
कॉलेज में रहने तक उन्हें इसी तरह रहना होगा. कॉलेज गेट से निकलने के बाद ही चाहें, तो पुन: चेहरे को ढंक सकेंगी. कॉलेज के इस नियम को नहीं माननेवाली छात्रा के खिलाफ कॉलेज स्तर से कार्रवाई भी की जा सकती है. शनिवार को कॉलेज में एडवाइजरी बोर्ड की बैठक हुई. उसमें उक्त निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्य निर्णयों के अनुसार बेंच-डेस्क पर लिखने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जायेगा और तीन बार से अधिक बेंच-डेस्क पर लिखने पर कॉलेज से छात्रा को निष्काशित कर देगी.
इन निर्णयों से संबंधित सूचना भी कॉलेज गेट समेत कैंपस के अन्य हिस्सों में लगायी जायेगी, ताकि अभिभावकों को भी इसकी जानकारी हो. बैठक प्रभारी प्राचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ रेखा झा, डॉ अन्नपूर्णा झा, डॉ सबीहा यूनुस, डॉ किश्वर आरा, विश्वंभर यादव आदि उपस्थित थे
छात्राएं कैंपस में समूह में बैठ कर करती हैं चैटिंग : प्रभारी प्राचार्य
कॉलेज कैंपस में छात्राएं समय का सदुपयोग करें, पढ़ाई में ध्यान दें. इस दृष्टिकोण से मोबाइल पर रोक लगायी गयी है. आमतौर पर देखा जाता है कि कैंपस में छात्राएं समूह में बैठ कर मोबाइल चैटिंग वगैरह करती रहती हैं. वे मोबाइल का अनावश्यक उपयोग न करें. इसलिए यह निर्णय लिया गया है. क्लास रूम में मोबाइल पूर्णत: वर्जित है. इसके अलावा कैंपस में आवश्यक उपयोग किया जा सकता है.
डॉ पूर्णिमा कुमार, प्रभारी प्राचार्या, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज
छुट्टी से पहले कॉलेज कैंपस से छात्राओं को नहीं दिया जायेगा निकलने
बैठक में इंटरमीडिएट की छात्राओं के कॉलेज आने व जाने के समय को लेकर भी विचार किया गया. ये छात्राएं सुबह 6:45 बजे कॉलेज पहुचेंगी. निर्धारित समय पर ही उन्हें कॉलेज गेट से कैंपस में प्रवेश करने दिया जायेगा. इसके बाद सुबह 11:00 बजे छुट्टी के बाद ही कॉलेज गेट से बाहर निलेंगी. प्रभारी प्राचार्या डॉ पूर्णिमा कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट की कई छात्राएं सुबह 6:00 बजे ही कॉलेज पहुंच जाती हैं. इसके बाद छुट्टी से पहले ही निकल जाती हैं. इसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें