7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखा पदाधिकारी ने की ससुर के चालक की हत्या

जमशेदपुर में नियुक्त हैं रत्नेश गृह प्रवेश में हिस्सा लेने सास-ससुर के साथ आया था चालक शराब पीकर पत्नी से कर रहा था छेड़खानी, गुस्से में किया हमला आदित्यपुर : जमशेदपुर में नियुक्त भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने अपने ससुर के चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. गृह […]

जमशेदपुर में नियुक्त हैं रत्नेश

गृह प्रवेश में हिस्सा लेने सास-ससुर के साथ आया था चालक
शराब पीकर पत्नी से कर रहा था छेड़खानी, गुस्से में किया हमला
आदित्यपुर : जमशेदपुर में नियुक्त भवन निर्माण विभाग के प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने अपने ससुर के चालक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. गृह प्रवेश के लिए उसके आदित्यपुर स्थित ऋषि अपार्टमेंट में उसके सास-ससुर अपने पारिवारिक चालक राकेश कुमार के साथ आये हुए थे. उसी दौरान शराब पीकर राकेश ने रत्नेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की. जिसके बाद आवेश में आकर रत्नेश ने राकेश के सीने में चाकू से वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. आदित्यपुर पुलिस ने रत्नेश को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार से आये थे सास-ससुर: रत्नेश कुमार ऋषि अपार्टमेंट में भाड़े पर अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था. उसने पड़ोस में एक मकान खरीदा था. 10 मई को इस मकान का गृह प्रवेश उत्सव था. परिवार के अन्य लोगों के साथ रत्नेश कुमार के ससुराल के लोग भी आये थे. उसके ससुर बिहार विधान परिषद के सेवानिवृत अंडर सेक्रेटरी वेद प्रकाश राय के साथ कार चालक राकेश भी आया था.
घटना के बाद राकेश कुमार को परिवार के लोगों ने घायल अवस्था में बिष्टुपुर कांतिलाल गांधी अस्पताल में भरती कराया, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. दूसरी ओर, परिवार के सभी लोग आरोपी रत्नेश कुमार को घर पर अकेला छोड़ वापस चले गये.
बायीं ओर सीने में एक जख्म मिला
थाना प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से मामले की सूचना शनिवार की सुबह मिली. राकेश के शरीर की बायीं ओर सीने में सिर्फ एक जख्म था. संभवत: घर में सब्जी काटने के लिए प्रयुक्त चाकू के एक ही वार से उसके दिल में छेद हो गया और अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी मौत हो गयी. उसके घर व परिवार के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.
छह साल पहले हुई थी शादी
आरोपी रत्नेश कुमार सात साल पहले नौकरी में आया था. एक साल पहले उसकी पदस्थापना जमशेदपुर में हुई थी. उसकी शादी छह साल पहले हुई थी.
भटकाने की कोशिश की
मिली जानकारी के अनुसार, चालक राकेश कुमार (27) हाजीपुर (वैशाली) का रहनेवाला था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. घटना की जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल से घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस
आरोपी रत्नेश कुमार के घर पहुंची तो उसने पहले बताया कि मृतक राकेश कुमार के साथ दुर्घटना हुई है. वह गिर गया था, लेकिन बाद में पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि राकेश शराब के नशे में उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर रहा था. यह घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती स्थित ऋषि अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे की है.
खाना बनाने से इनकार किया तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें