डोरीगंज (छपरा) : अवतारनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट, गोराईपुर घाट, झौवा घाट एवं संठा घाट पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा विगत छह माह से जब्त बालू स्टॉकों से उठाव की मंजूरी मिलने के साथ ही शनिवार को जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया. जिससे बालू व्यवसायियों में प्रशासन के द्वारा इस तरह अचानक पुनः बीच में आकर हस्तक्षेप करने का कोई वैधानिक कारण न समझ पाते हुए आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में बालू व्यवसायी संघ के अध्यक्ष धर्मदेव राय ने बताया कि लंबी लड़ाई के बाद कल ही कोर्ट से रिलीज का आदेश निर्गत हुआ है.
Advertisement
अवतारनगर में बालू उठाव पर जिला प्रशासन ने लगायी रोक
डोरीगंज (छपरा) : अवतारनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर घाट, गोराईपुर घाट, झौवा घाट एवं संठा घाट पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा विगत छह माह से जब्त बालू स्टॉकों से उठाव की मंजूरी मिलने के साथ ही शनिवार को जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया. जिससे बालू व्यवसायियों में प्रशासन के द्वारा इस तरह अचानक पुनः […]
जिसके आलोक में हमलोग अभी उठाव शुरू भी न कर पाये थे कि आज जिला प्रशासन ने पुनः पुलिस को भेज उठाव पर रोक लगा दिया. जिसका कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया जा रहा है. ज्ञात हो कि छह माह पूर्व उक्त थाना क्षेत्र के दर्जनों घाटों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा कुल 39 बालू स्टॉकों के भंडारण को अवैध मानते हुए जब्त कर स्थानीय प्रशासन के द्वारा व्यावसायियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. जिसके विरुद्ध स्टॉकिस्टों ने इस मामले को कोर्ट में चुनौती दी थी.
जिसके आलोक में कोर्ट ने इन 39 स्टॉकिस्टो के जब्त बालू स्टॉको को रिलीज करने का आदेश निर्गत किया था. वही इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष परमानंद साह ने बताया कि स्टॉक रिलीज के लिए कोर्ट का आदेश जारी हो चुका है. किन्तु, चालान के द्वारा उठाव किये जाने की मंजूरी अभी कुछ ही घाटों को मिली है. जिस पर निर्णय के लिए व्यावसायियों से 15 दिन और रूकने का समय मांगा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement