श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सिक्युरिटी फोर्सेज की पैट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में पैट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की. सेना और सुरक्षाबलों ने हमले के बाद पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों की तलाश जारी है.
VIDEO : जम्मू कश्मीर में सैकड़ों टन भारी बिजली के टावरों को चुटकियों में शिफ्ट करता है हेली क्रेन
इस हमले के संबंध में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बल त्राल के सीर गांव में गश्त कर रहे थे तभी अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर गोलियां चला दी जिस के बाद संक्षिप्त मुठभेड हुई. उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की तुरंत खबर नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और उनका पता लगाने के लिए खोज अभियान चल रहा है.
जम्मू कश्मीर पत्थरबाजों को लेकर कांग्रेस – भाजपा में भिड़ंत
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों के बच के भागने के रास्ते को बंद करने के लिए अतिरिक्त सैन्य बल भेज दिया गया है. आतंकवादियों से दोबारा सामना नहीं हुआ है और उन्हें तलाश करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, 2 नागरिक की मौत
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट
गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट की मानें तो, "2012 में जम्मू-कश्मीर में 220 और 2016 में 322 आतंकी घटनाएं हुईं. 2016 में 82 जवान शहीद हुए और 15 आम नागरिक मारे गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि "2015 में 208 आतंकी घटनाएं हुईं. 39 जवान शहीद हो गए और 17 आम नागरिक मारे गए. इस साल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 108 आतंकियों को मार गिराया है. रिपोर्ट के अनुसार 2013 में 170 आतंकी हमले हुए, जिसमें 53 जवान शहीद हुए और 15 आम नागरिक की मौत हुई. सुरक्षाबलों ने 67 आतंकियों को मार गिराया. 2014 में आतंकी घटनाओं में 47 जवान शहीद हुए, 28 आम नागरिक मारे गए. सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 110 आतंकी मारे गए. 2012 में 220 आतंकी हमलों में 15 जवान शहीद हुए. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 72 आतंकियों को मार गिराया.