कहा कि निगम ने संचालित योजना की समीक्षा की साथ ही कार्य स्थल पर जांच किया गया. कोई भी कार्य प्रगति पर नहीं है. अधिकांश कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस रफ्तार से चास को विकसित नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों को कार्यालय में बैठ कर नहीं बल्कि क्षेत्र में जाकर कार्य करने की जरूरत है.
Advertisement
चास में सफाई के नाम पर खानापूर्ति बरदाश्त नहीं
चास. चास में सफाई के नाम पर काफी खर्च किया जा रहा है, लेकिन खर्च के अनुसार सभी कार्य नहीं हो रहा है. इस सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने की जरूरत है. सफाई के नाम पर खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह कहना है नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव सह जिला नोडल पदाधिकारी […]
चास. चास में सफाई के नाम पर काफी खर्च किया जा रहा है, लेकिन खर्च के अनुसार सभी कार्य नहीं हो रहा है. इस सफाई व्यवस्था में और सुधार लाने की जरूरत है. सफाई के नाम पर खानापूर्ति बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह कहना है नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव सह जिला नोडल पदाधिकारी एके रतन का. वे शुक्रवार को चास नगर निगम में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
कहा कि निगम ने संचालित योजना की समीक्षा की साथ ही कार्य स्थल पर जांच किया गया. कोई भी कार्य प्रगति पर नहीं है. अधिकांश कार्य धीमी गति से चल रहा है. इस रफ्तार से चास को विकसित नहीं किया जा सकता है. अधिकारियों को कार्यालय में बैठ कर नहीं बल्कि क्षेत्र में जाकर कार्य करने की जरूरत है.
होल्डिंग टैक्स वसूली में चास काफी पीछे : श्री रतन ने कहा कि होल्डिंग टैक्स वसूली में चास काफी पीछे चल रहा है. अगर वसूली में तेजी नहीं आयी तो एजेंसी बदल दी जायेगी. एजेंसी के कर्मी कॉलोनियों में जाकर नहीं कार्यालय में बैठ कर काम करते हैं. इससे राजस्व वसूली में तेजी नहीं आयेगी. वित्तीय वर्ष 2016-17 में काफी योजना अधूरे हैं. हर हाल में सभी योजनाओं को 30 मई तक पूरा कर लेना है. चास में प्रधानमंत्री आवास योजना काफी धीमी गति से चल रही है. इसे लेकर समय पर समीक्षा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूतर है. साथ ही सामुदायिक शौचालय का निर्माण शीघ्र पूरा करने व कौशल विकास प्रशिक्षण में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. श्री रतन ने कहा कि सफाई सहित अन्य कार्याें में प्र्रगति लाने के लिए टीम भावना के साथ काम करना होगा. इस दिशा में कार्यपालक पदाधिकारी को बेहतर ढंग से निगरानी करनी होगी.
जेइ को किया शो-कॉज : संयुक्त सचिव ने नगर निगम में कार्यरत जेई संजय सिंह को शो-कॉज किया है. बताया कि जेइ श्री सिंह द्वारा एमबी ठीक ढंग से नहीं भरा गया था. इस कारण शो-कॉज किया गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक निलांजली, सबीर आलम, हिमांशु मिश्र, सीएमएम निर्मल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement