14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी क्रिकेट के बॉस !, VIDEO में देखें ”कैप्टन कूल” का लाजवाब स्टंपिंग और कैच

नयी दिल्ली : आईपीएल 10 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. कल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया. पुणे की हार से प्‍लेऑफ के लिए जंग को और भी रोमांचक बना दिया है. पहले ही […]

नयी दिल्ली : आईपीएल 10 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. कल के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को रोमांचक मुकाबले में 7 रन से हरा दिया. पुणे की हार से प्‍लेऑफ के लिए जंग को और भी रोमांचक बना दिया है. पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली की टीम ने कल का मैच जीत कर पुणे का खेल बिगाड़ने में सफल रहा.

पुणे को अब 14 मई को अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलना है और अगर सनराइजर्स हैदराबाद यदि शनिवार को गुजरात लायंस पर जीत दर्ज कर लेता है तो यह मैच क्वार्टर फाइनल जैसा बन जायेगा. दिल्ली के 13 मैचों में 12 अंक हैं और वह अपना आखिरी मैच रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलेगा.

बहरहाल कल के मैच में कई रोमांचक दृश्‍य देखने को मिले. महेंद्र सिंह धौनी ने कल अनपी फुर्ती के दम पर दो बल्लेबाजों को आउट किया. एक तो उन्होंने शानदार स्टंपिंग किया और दूसरा उन्होंने विकेट के पीछे लाजवाब कैच लपका.
मैच के 15.1 ओवर में धौनी ने शानदार स्‍टंपिंग का नजारा पेश किया. बल्लेबाजी कोरी एंडरसन कर रहे थे और गेंदबाजी कर रहे थे युवा गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर. सुंदर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की उम्मीद में कोरी एंडरसन थोड़ा सा आगे बढ़े. लेकिन गेंद और बल्‍ले के बीच संपर्क नहीं हुआ और गेंद धौनी के दस्तानों में समा गई.
एंडरसन तुरंत लाइन के पीछे गए. लेकिन धौनी ने फुर्ती के साथ स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी. एंडरसन का पैर उस वक्त लाइन के पीछे जरूर था, लेकिन शायद सेकेंड के भी बहुत छोटे हिस्से के लिए ही हवा में था. उस नैनो सेकेंड का उपयोग धौनी ने अपनी टीम के लिए किया और एंडरसन को पविलियन लौटना पड़ा.
उसी प्रकार धौनी ने दिल्‍ली के बल्‍लेबाज मार्लोन सैमुएल्स को डैनियल क्रिश्चियन की गेंद पर कैच आउट किया. क्रिश्चियन 14वें ओवर की आखिरी गेंद फेंक रहे थे जिसपर सैमुएल्‍स ने बाउंस लेती गेंद को उठा कर मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद अच्‍छी तरह बल्‍ले में नहीं आयी और ऊंचाई लेती हुई विकेट के पीछे चली गयी. गेंद की हाइट काफी थी लेकिन धौनी ने उछलते हुए उसे अपने दाहिने हाथ से कैच कर लिया. धौनी के दोनों कोशिश को देखकर कहीं से नहीं लगता है कि इस खिलाड़ी पर उम्र का कोई असर हो रहा है. मैदान पर धौनी की फुर्ती देखकर ऐसा लगता है कि इस खिलाड़ी ने अभी क्रिकेट में डेब्‍यू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें