19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम सात बजे से रात्रि 10 बजे तक चलता था शराब का अवैध कारोबार

मुजफ्फरपुर : कल्याणी चौक स्थित मछली मंडी में शाम के सात बजे से रात्रि 10 बजे तक सजती थी शराब की महफिल. मछली कारोबारी अपने थर्मोकोल वाले डब्बे में छुपा कर शराब की खेप मंडी में लाते थे. एक शराब की बोतल के एवज में शराबियों से 500 से 1000 रुपेय ऐंठते थे. पुलिस गश्ती […]

मुजफ्फरपुर : कल्याणी चौक स्थित मछली मंडी में शाम के सात बजे से रात्रि 10 बजे तक सजती थी शराब की महफिल. मछली कारोबारी अपने थर्मोकोल वाले डब्बे में छुपा कर शराब की खेप मंडी में लाते थे. एक शराब की बोतल के एवज में शराबियों से 500 से 1000 रुपेय ऐंठते थे. पुलिस गश्ती जीप को देखते ही शराब की कार्टन को ठिकाने लगाकर पहले जैसी मछली की मंडी सज जाती थी.

शराबी वहां पर खरीददार बन जाते थे. यह सब बातें पुलिस जांच में सामने आयी है. मामले को लेकर शुक्रवार को नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें मछली कारोबारी संजय साह, अशोक साह, महेश साह, पप्पू साह और मुख्य कारोबारी रामनाथ साह को आरोपित बनाया है.


दर्ज प्राथमिकी में थानेदार ने बताया है कि गुरुवार की देर शाम वाहन चेकिंग के लिए पुलिस बल के साथ थाने से निकला. रात्रि साढ़े आठ बजे कल्याणी चौक पहुंचा. मछली हाट एकदम सुनसान पड़ा हुआ था. उसके भीतर दो लोग आपस में वार्तालाप कर रहे थे. शक होने के बाद अंदर जाकर तलाशी लिया तो उनके थर्मोकोल वाले डब्बे से भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई उसके निशानदेही पर छापेमारी करके कल्याणी चौक स्थित एक होटल के बगल वाली गली में छापेमारी करके मुख्य कारोबारी रामनाथ साह के यहां पर पुलिस छापेमारी की इसके साथ- साथ आधा दर्जन मछली कारोबारी के यहां छापेमारी की गयी. सभी के यहां से कुछ न कुछ शराब की बोतल बरामद हुआ था. पुलिस मौके से दोनों शराब कारोबारी संजय साह और अशोक साह को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बाकी कारोबारी मौके से फरार हो गये. फरार शराब माफियाओं के गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रहीं है.

नगर पुलिस ने गुरुवार की रात लकड़ी ढाही में छापेमारी करके गुरुवार की रात नाै शराबी को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान थाना क्षेत्र के ही चुन्नू कुमार, लालबाबू कुमार, पप्पू कुमार , सोनू कुमार, निरंजन प्रसाद साह, ललित साह, वासुदेव साह, बजरंग कुमार को गिरफ्तार कर लिया . सभी का ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई. मामले को लेकर शनिवार को दारोगा बानेश्वर किस्कू के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया. साथ ही सिकंदरपुरओपी की पुलिस ने भी गुरुवार की रात लकड़ी ढ़ाही बांध के नीचे मोहन पासवान और प्रेम चौधरी के ताड़ी दुकान पर छापेमारी करके भाड़ी मात्रा में मिलावटी ताड़ी बरामद कर ली. दोनों कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गये. मामले में ओपीध्यक्ष सफीर आलम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें